सिर्फ आठ साल में शेयरों से इस कारोबारी को हुआ 2858 करोड़ रुपये का मोटा मुनाफा

VG Siddhartha Mindtree शेयर बाजार और कॉरपोरेट जगत में लक्ष्मी कई बार लोगों पर इतनी मेहरबान हो जाती हैं कि लोग चकित रह जाते हैं. ऐसे ही एक कारोबारी हैं कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ जिन्होंने आठ साल में अपने धन में करीब चार गुना तक बढ़त की है.

Advertisement
वीजी सिद्धार्थ का तकदीर ने दिया साथ (फोटो: बिजनेस टुडे) वीजी सिद्धार्थ का तकदीर ने दिया साथ (फोटो: बिजनेस टुडे)

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

कॉरपोरेट जगत और शेयर बाजार में कई लोगों की तकदीर ऐसा साथ देती है कि वे कुछ ही साल में अरबों रुपये बना लेते हैं. आपने फ्ल‍िपकार्ट के संस्थापकों बिन्नी बंसल और सचिन बंसल को हुई जबर्दस्त कमाई के बारे में तो सुना ही होगा. अब ऐसे ही एक भाग्यशाली कारोबारी साबित हुए हैं कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ जिन्होंने माइंडट्री में अपने निवेश से सिर्फ आठ साल में 2,858 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. उन्होंने माइंडट्री में करीब 436 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Advertisement

पिछले हफ्ते लार्सन ऐंड टूब्रो (L&T) ने माइंडट्री में सिद्धार्थ की 20.41 फीसदी हिस्सेदारी 3,269 करोड़ रुपये में खरीदी है. आठ साल पहले सिद्धार्थ ने माइंडट्री के ये शेयर महज 435.79 करोड़ रुपये में खरीदे थे. उन्होंने बीच में साल 2012 में इसमें से 2.5 लाख शेयर 122.33 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचकर 25.52 करोड़ रुपये हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने फिर साल 2018 में 250 शेयर 864 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे थे और 2.16 लाख रुपये मिले थे. बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपनी हिस्सेदारी 3,269 करोड़ रुपये में बेची है. इस तरह उन्होंने माइंडट्री में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 2,858.74 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया है.

असल में L&T माइंडट्री पर होस्टाइल टेकओवर करना चाहती है और इसीलिए कंपनी आक्रामक तरीके से उसके शेयर खरीद रही है. कंपनी पर कम से कम 51 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के साथ L&T ने वी जी सिद्धार्थ से हिस्सेदारी खरीदी है. यही नहीं, इन आठ वर्षों में माइंडट्री में निवेश से सिर्फ लाभांश के रूप में सिद्धार्थ को 180 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं.

Advertisement

वी जी सिद्धार्थ और सीसीडी की माइंडट्री में 20.41 फीसदी यानी कुल 3.35 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी थी. बीसीई को सीसीडी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह बिक्री 975 रुपये प्रति शेयर हुई है, यानी कुल सौदा 3,269 करोड़ रुपये का हुआ है. साल 2011 में अपने पहले निवेश के बाद पिछले आठ साल में सिद्धार्थ ने माइंडट्री के शेयर 87 रुपये से लेकर 529 रुपये तक में खरीदे थे. साल 2011 में पहली बार कॉफी डे रिजॉर्ट ने माइंडट्री के 28 लाख यानी 6.95 फीसदी शेयर 87 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे यानी इनके लिए कुल 24.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. वी जी सिद्धार्थ को अपने इस शुरुआती निवेश पर जबर्दस्त 1,020 (ROI) फीसदी का फायदा मिला.

मार्च, 2012 में सिद्धार्थ ने माइंडट्री में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 11.26 फीसदी और फिर जून, 2012 में 3.27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर इसे बढ़ाकर 14.53 फीसदी कर लिया. इसके बाद उन्होंने 2016, 2017 और 2018 में अपनी हिस्सेदारी फिर बढ़ाई जिसके बाद कुल हिस्सेदारी 20.41 फीसदी हो गई थी.

(www.businesstoday.in से साभार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement