बढ़त के बाद बाजार में गिरावट, फिर 35 हजार अंक के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 272.39 अंक चढ़ गया था. अंत में सेंसेक्स 45.72 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 34,915.80 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

  • सेंसेक्स 34,915.80 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 10,302.10 अंक पर बंद हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से शेयर बाजार में उतार—चढ़ाव रहा. मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 272.39 अंक चढ़ गया था. अंत में सेंसेक्स 45.72 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 34,915.80 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.30 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 10,302.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत टूट गया. सनफार्मा, आईटीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे.

वहीं दूसरी ओर मारुति, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे. आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 75.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सोमवार को बाजार में गिरावट

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा. सेंसेक्स 210 अंक यानी 0.60 फीसदी फिसलकर 34961.52 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र से 71 अंकों यानी 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,312 अंक पर रहा.

Advertisement

किस शेयर का क्या रहा हाल

बीएसई के 30 शेयरों में से नौ शेयरों में तेजी रही जबकि 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (1.97 फीसदी), युनीलीवर (1.30 फीसदी), कोटक बैंक (1.27 फीसदी), भारती एयरटेल (1.24 फीसदी) और आईटीसी (1.08 फीसदी) शामिल रहे.

ये पढ़ें—कराची है पाकिस्तान शेयर कारोबार का केंद्र, PSX में चीनी कंपनियों का भी है निवेश

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (4.78 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.47 फीसदी), एसबीआईएन (2.87 फीसदी), एलएंडटी (2.65 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.50 फीसदी) शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement