मोदी सरकार की तरफ से लॉन्च उमंग ऐप पर सैकड़ों सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इससे आपके लगभग सभी काम जैसे कि गैस सिलेंडर बुक करना या फिर पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट बनाने के लिए अप्लाई करने समेत कई काम मिनटों में कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अब मोदी सरकार ने उमंग ऐप पर कुछ और सेवाएं भी लाई हैं.
उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस ) सरकार का एक ऐप है, जिसके जरिये वह एक ही प्लैटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक पहुंचा रही है.
उमंग ऐप पर 7 नई सेवाएं जोड़ी गई हैं. इसमें ESIC, चाइल्ड हेल्पलाइन, गोवा म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन, छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट, PHED हरियाणा, एमपी ट्रांसपोर्ट, ई-डिस्ट्रिक्स छत्तीसगढ़ शामिल है.
उमंग ऐप पर ईपीएफओ पासबुक
मोदी सरकार के इस ऐप के जरिये आप आधार कार्ड, गैस बुकिंग, पासपोर्ट सेवा और शिक्षा समेत अन्य तरह की सेवाएं ले सकेंगे. अगर आप अपना पीएफ पासबुक इसके जरिये डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यहां पर epfo वाले सेक्शन में जा सकते हैं. यहां पर आपको पासबुक समेत अन्य विकल्प मिल जाएंगे.
अगर यहां आपका पुराना मोबाइल नंबर ही दिखा रहा है लेकिन आप ये नंबर बदल चुके हैं. तो इस सूरत में आप ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर का बदलने का स्टेटस बदल सकते हैं. ध्यान रखिये की नंबर बदलने में थोड़ा वक्त लगता है.
विकास जोशी