लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, यस बैंक के शेयर में 10% तक की गिरावट

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी. कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
यस बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 289.13 अंक टूटकर 37 हजार 397 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 103.80 अंक लुढ़क कर 11 हजार 85 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई.

Advertisement

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के अंत में सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयरों में रही. यस बैंक के शेयर 9.50 फीसदी तक टूट गए. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में 7.15 फीसदी तक की गिरावट आई. वहीं एसबीआई के शेयर 4.82%, एक्‍सिस बैंक के शेयर 2.45 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई. वहीं सनफार्मा के शेयर में 4.67 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो उनमें एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल और एलएंडटी शामिल हैं.

वोडाफोन आइडिया में ऐतिहासिक गिरावट

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला है. बीएसई पर मंगलवार को वोडाफोन-आइडिया का शेयर भाव 6.04 रुपये के स्‍तर पर आ गया. यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर भाव 6.95 रुपये पर रहा. बता दें कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी को पहली तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जून तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही की तुलना में चार फीसदी घटकर 11,270 करोड़ रुपये रही.

Advertisement

CCD के शेयर भी 20 फीसदी से अधिक टूटे

देश की चर्चित कैफे कॉफी डे (CCD) चेन के मालिक वीजी. सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद से कंपनी के शेयर 20 फीसदी से अधिक टूट गए. कारोबार के अंत में सिद्धार्थ की कंपनी ''कॉफी डे एंटरप्राइजेज'' के शेयर 154.05 रुपये के भाव पर बंद हुए. इससे पहले सोमवार को कंपनी के प्रति शेयर 192.55 रुपये के स्‍तर पर बंद हुए थे. बता दें कि मंगलवार को कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी. सिद्धार्थ के लापता होने की खबर मीडिया में आई. बहरहाल, पुलिस छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement