बीते शुक्रवार को मोदी सरकार की ओर से बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साथ 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया. सरकार के विलय के फैसले से शेयर बाजार में निराशा का माहौल देखने को मिला. इसका नतीजा यह हुआ कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बैंकिंग सेक्टर के शेयर पस्त नजर आए. मंगलवार को निफ्टी में बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया. वहीं सेंसेक्स में भी बैंकिंग इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
बैंकिंग सेक्टर में झटका
विलय के ऐलान के बाद पहले दिन कारोबार के अंत में केनरा बैंक के शेयर 10.59 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए. इसी तरह यूनियन बैंक के शेयर 9.08 फीसदी लुढ़क गए. वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 8.50 फीसदी गिरकर बंद हुआ. PNB अक्टूबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. कारोबार के अंत में ओरिएंटल बैंक में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट रही. इलाहाबाद बैंक में 5.67 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई. मामूली बढ़त वाले शेयरों में आंध्रा बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
किन- किन बैंकों का हो रहा विलय ?
सरकार ने कुल 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया है. पहला विलय पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक का होगा. वहीं अगर दूसरे विलय की बात करें तो केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक शामिल होगा. जबकि तीसरे विलय के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक एक हो जाएंगे. चौथा विलय इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का होगा. विलय के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह जाएंगे. इससे पहले साल 2017 में पब्लिक सेक्टर के 27 बैंक थे.
शेयर बाजार का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स करीब 770 अंक टूटकर 36600 के नीचे 36,562.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 247 अंक टूटकर 10800 के नीचे आ गया. सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी 50 के 45 शेयर लाल निशान में बंद हुए. इस बीच, रुपये में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में रुपया 56 पैसे कमजोरी के साथ 71.96 प्रति डॉलर पर खुला. कुछ देर बाद ही यह 72.03 के स्तर पर पहुंच गया.
aajtak.in / दीपक कुमार