ATM से एक दिन में अब निकाल पाएंगे 20 हजार ही, SBI ने घटाई लिमिट

भारतीय स्टेट बैंक ने महीने की शुरुआत में ही बताया था कि 31 अक्टूबर से एटीएम डेली विद्ड्रॉअल लिमिट घटा दी जाएगी. बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो ड‍ेबिट कार्ड धारकों की खातिर इसे 40 हजार रुपये से घटाकर 20 हजार करने की घोषणा कर दी थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर(Getty Images)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक ने डेली एटीएम विद्ड्रॉअल लिमिट में बदलाव आज से लागू कर दिया है. बैंक ने क्लास‍िक और मैस्ट्रो डेब‍िट कार्ड की खातिर डेली विद्ड्रॉअल लिमिट को 20 हजार रुपये कर दिया है. बैंक ने इसकी घोषणा अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही कर दी थी. आज यानी बुधवार से इस नियम को लागू कर दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक ने महीने की शुरुआत में ही बताया था कि 31 अक्टूबर से एटीएम डेली विद्ड्रॉअल लिमिट घटा दी जाएगी. बैंक ने क्लासिक और मैस्ट्रो ड‍ेबिट कार्ड धारकों की खातिर इसे 40 हजार रुपये से घटाकर 20 हजार करने की घोषणा कर दी थी.

Advertisement

इन डेबिट कार्ड के होल्डर्स आज से हर दिन 20 हजार रुपये से ज्यादा एटीएम से विद्ड्रॉ नहीं कर पाएंगे. लेक‍िन अगर आप ज्यादा पैसे विद्ड्रॉ करने की सुविधा चाहते हैं, तो यह आपको मिल सकती है.

भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार अगर आप रोजाना 40 हजार रुपये विद्ड्रॉ करने की सुविधा चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हायर वैरिएंट के डेबिट कार्ड लेने होंगे. इन डेबिट कार्ड्स में आपको ज्यादा डेली विद्ड्रॉअल लिमिट के साथ ही कई और सुविधाएं भी मिलती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement