SBI लाइफ इंश्योरेंस ने की नई टर्म पॉलिसी लॉन्च, मिलेगा हेल्थ कवर भी

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नई टर्म पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉल‍िसी के साथ हेल्थ कवर का बेनेफ‍िट भी दिया जा रहा है. 'एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा' नाम की इस पॉलिसी के तहत 36 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है.

Advertisement
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नई टर्म पॉलिसी लॉन्च की है. इस पॉल‍िसी के साथ हेल्थ कवर का बेनेफ‍िट भी दिया जा रहा है. 'एसबीआई लाइफ पूर्ण सुरक्षा' नाम की इस पॉलिसी के तहत 36 गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है.

इस पॉलिसी की खासियत यह है कि जैसे-जैसे पॉलिसी का टर्म बढ़ेगा, वैसे-वैसे गंभीर बीमारियों का कवर भी बढ़ता जाएगा.  एसबीआई लाइफ के पूर्वी, केंद्रीय और उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख रविंद्र कुमार ने बताया कि इस पॉलिसी की खासियत बताई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पॉलिसी होल्डर की उम्र जितनी कम होगी, उसके हिसाब से प्रीमियम ज्यादा रहता है. वहीं, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, तो इसके लिए वसूले जाने वाले प्रीमियम में भी कमी आती है.

उन्होंने बताया कि एक तरफ उम्र बढ़ने के साथ प्रीमियम की रकम घटती है, तो दूसरी तरफ गंभीर बीमारियों को मिलने वाला कवर भी बढ़ जाएगा. एसबीआई लाइफ प्रीमियम की कुल प्रीमियम आय 9,248 करोड़ रुपये रही थी. इसमें न्यू बिजनेस प्रीमियम की तरफ से 4,288 करोड़ रुपये की भागीदारी रही.

एसबीआई की तरफ से लाई गई इस पॉलिसी को इस धारणा के साथ लाया गया है, जिसमें उम्र बढ़ने के साथ पॉलिसी होल्डर पर प्री‍म‍ियम का बोझ भी कम हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement