Onion price fall प्याज के दाम में 40% गिरावट, मुंबई में सड़ रहा 7 हजार टन विदेशी प्याज

Onion price fall पिछले एक हफ्ते में प्याज की थोक कीमत में 40 फीसदी की भारी गिरावट आ गई है. महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज 24 रुपये किलो बिक रहा है. उधर, मुंबई के बंदरगाह पर 7 हजार टन आयातित प्याज सड़ रहा है.

Advertisement
Onion price fall प्याज के दाम में भारी गिरावट आ गई है (फाइल फोटो) Onion price fall प्याज के दाम में भारी गिरावट आ गई है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • प्याज की कीमत एक हफ्ते में 40 फीसदी गिर गई
  • नई फसल आने से प्याज की कीमत में आई कमी
  • मुंबई में 7 हजार टन आयातित प्याज सड़ रहा है
  • कीमत घटने से कोई राज्य नहीं ले रहा विदेशी प्याज

देश प्याज की थोक कीमतों में पिछले एक हफ्ते में 40 फीसदी की गिरावट आ गई है. दूसरी तरफ, विदेश से आयात हुआ प्याज कोई लेने वाला नहीं दिख रहा और मुंबई के बंदरगाह पर 7 हजार टन आयातित प्याज सड़ रहा है.

Advertisement

क्यों किया गया था प्याज आयात

कुछ महीने पहले जब प्याज की कीमतें 150 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गई थीं तो सरकार ने विदेश से आयात का फैसला किया था. हालांकि, घरेलू बाजार में राहत मिलने के बाद आयातित प्याज सड़ने लगा है. एजेंसियों की खबरों के मुताबिक मुंबई के जेएनपीटी पर बाहर से आयातित 7 हजार टन प्याज सड़ रहा है. यह 45 रुपये प्रति किलो कीमत पर यह प्याज आयात किया गया है, जबकि थोक बाजार में कीमत 24 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें: देश में प्याज निकाल रही लोगों के आंसू, इस जगह बिक रही 30 रुपये किलो

अब क्या है कीमत

देश की थोक मंडियों  में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन प्याज की कीमतों में गिरावट आई. एक हफ्ते में कीमत 40 फीसदी गिर गई है. महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित लासलगांव मंडी में मंगलवार को प्याज की कीमत 24 रुपये प्रति किलोग्राम थी. यह 20 जनवरी के 40 रुपये प्रति किलो रेट के हिसाब से करीब 40 फीसदी की गिरावट है. इसके पहले प्याज की यह कीमत 6 नवंबर को देखी गई थी. इसकी वजह से खुदरा प्याज की कीमत 40 से 44 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

Advertisement

ऐसे में आयातक माल खाली करवाने की जल्दी में नहीं दिख रहे. मुंबई के जेएनपीटी पर एक महीने से 250 रेफ्रिजरेटेड कंटेनर्स में रखा गया 7,000 टन इंपोर्टेड प्याज सड़ रहा है.

80 फीसदी आयातित प्याज सड़ने की आशंका

कुछ दिनों पहले उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने भी कहा था कि केंद्र सरकार राज्यों को 55 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज दे रही है. सरकार ने अब तक विदेशों से 24,500 टन प्याज मंगाया है, जबकि आयात के कुल 40,000 टन के सौदे हुए हैं. लेकिन राज्यों ने केवल 2,000 टन प्याज ही उठाया है, लिहाजा अब बचे हुए 89 फीसदी प्याज के सड़ने की चिंता बढ़ रही है. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकारेंआयातित प्याज लेने से मना कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: प्याज-टमाटर के बाद अब लहसुन ने बिगाड़ा स्वाद, 300 रुपये किलो हुआ भाव

क्यों घटी कीमत

पिछले दिनों नए प्याज की आवक मंडियों में बढ़ गई है जिसकी वजह से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है.  प्याज का दाम बढ़ने पर किसानों ने रबी सीजन में अच्छी फसल लगाई है और प्याज का रकबा चालू सीजन में 9.34 लाख हेक्टेयर होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल रबी सीजन में प्याज का रकबा 7.6 लाख हेक्टेयर था.

Advertisement

मालूम हो कि बीते मॉनसून में हुई भारी बारिश से खरीफ सीजन में प्याज की फसल खराब होने से देश में प्याज की उपलब्धता कम हो गई थी, जिसके कारण प्याज के दाम आसमान छू गए थे. लिहाजा, केंद्र सरकार ने प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए पिछले साल सितंबर में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement