मोबाइल वॉलेट पेटीएम से अब तक आप ने मोबाइल रिचार्ज किया होगा. पैसे ट्रांसफर किए होंगे. अब आप इसके जरिए अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भी भर सकते हैं.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इस खातिर एलआईसी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में पेटीएम द्वारा कर सकेंगे.
पेटीएम के सीओओ किरण वासीरेड्डी ने कहा, “हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर कैश में ही होता है. हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिये लोगों को बिना किसी दिक्कत के आसान भुगतान का अनुभव मिले.
इसी खातिर एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है.
विकास जोशी