अब Paytm से भर सकेंगे LIC का प्रीमियम भी, दोनों के बीच हुई साझेदारी

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इस खातिर एलआईसी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में पेटीएम द्वारा कर सकेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Paytm) प्रतीकात्मक तस्वीर (Paytm)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

मोबाइल वॉलेट पेटीएम से अब तक आप ने मोबाइल रिचार्ज किया होगा. पैसे ट्रांसफर किए होंगे. अब आप इसके जरिए अपनी एलआईसी पॉलिसी का प्रीम‍ियम भी भर सकते हैं.

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इस खातिर एलआईसी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में पेटीएम द्वारा कर सकेंगे.

Advertisement
वन97 के मुताबिक पेटीएम पर 30 से भी ज्यादा बीमा कंपनियों का प्रीम‍ियम आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. इन कंपनियों में एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंश‍ियल लाइफ, रिलायंस लाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए के अलावा अन्य शामिल हैं.

पेटीएम के सीओओ किरण वासीरेड्डी ने कहा, “हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर कैश में ही होता है. हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिये लोगों को बिना किसी दिक्कत के आसान भुगतान का अनुभव मिले.

इसी खातिर एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement