नई ऊंचाइयों को छूने के बाद पुराने स्तर पर लौटा सेंसेक्स

लिवाली समर्थन के चलते मुंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नए रिकॉर्ड कायम करने के बाद अंत में करीब करीब कल के स्तर पर ही बंद हुआ हांलाकि आरआईएल,आईटीसी और दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के असर को बैंकिंग शेयरों ने संभाल लिया था.

Advertisement
मुबंई शेयर बाजार मुबंई शेयर बाजार

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

लिवाली समर्थन के चलते मुंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नए रिकॉर्ड कायम करने के बाद अंत में करीब करीब कल के स्तर पर ही बंद हुआ हांलाकि आरआईएल,आईटीसी और दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के असर को बैंकिंग शेयरों ने संभाल लिया था.

शेयर बाजार में तेजी

बीएसई के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 0.84 अंक की नाम-मात्र की तेजी के साथ 32,383.30 अंक पर बंद हुआ कारोबार के दौरान बैंक,रीयल्ट स्टेट,ऑटो,आईटी,एफएमसीजी तथा तेल व गैस खंड के शेयरों में ऊंचाई के चलते सेंसेक्स एक समय 260 अंक से अधिक चढ़कर 32,642.91 अंक रिकॉर्ड की उंचाईयों को छू गया था.

Advertisement

निफ्टी ने छुआ अब तक रिकॉर्ड

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी कारोबार के दौरान 10,114.85 अंक अब तक के रिकॉर्ड की उंचाई को छू चुका है. लेकिन अंतत: 10,020.55 अंक पर स्थिर बंद हुआ कारोबारियों का कहना है, कि जुलाई सीरिज के व्युत्पन्न अनुबंधों की अवधि के समाप्त होने के मद्देनजर मौजूदा उच्च स्तर पर भारी बिकवाली तथा ब्लूचिप कंपनियों के निराशाजनक परिणामों ने बाजार को प्रभावित किया.

डॉ रेड्डीज शेयर में गिरावट

डॉ रेड्डीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूटा. वहीं आरआईएल,आईटीसी,इन्फोसिस,टीसीएस व भारती एयरटेल का शेयर भी 2.76 प्रतिशत तक टूटा.

वहीं एचडीएफसी बैंक,कोटक बैंक,एसबीआई व एचडीएफसी जैसे बैंकिंग के शेयरों में तेजी ने सूचकांक को टूटने नहीं दिया.

पिछले हफ्ते ठंडा था बाजार

हांलाकि कुछ दिन पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी रिकार्ड ऊंचाई से गिरकर 9,800 अंक के स्तर से नीचे आ गया था

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement