मजबूती के साथ खुले भारतीय बाजार, सेंसेक्‍स 36,180 के पार

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई.

Advertisement
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

GST के तहत छूट बढ़ाए जाने, रुपये और एशियाई मार्केट्स में आई तेजी की वजह से  देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 81.96 अंकों की मजबूती के साथ 36,188.46 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,841.75 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.37 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.87 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,834.75 पर खुला.

Advertisement

रुपया 70.42 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को तकरीबन स्थिरता के साथ 70.42 पर खुला यानी कारोबार की शुरुआत में एक डॉलर का विनिमय मूल्य 70.42 रुपये रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है, जिसके कारण दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने का सपोर्ट रुपये को नहीं मिल रहा है. पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 70.41 पर बंद हुआ.

मजबूत हुआ जापान का शेयर बाजार  

जापान के शेयर मजबूती के साथ खुले. सुबह 9.15 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 5.45 बजे) 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 206.53 अंकों यानी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 20,370.33 पर रहा. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर टॉपिक्स इंडेक्स 9 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1,531.01 पर रहा.

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजार का हाल

अमेरिकी शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 122.80 अंकों यानी 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 24,001.92 पर रहा.  एसएंडपी 500 सूचकांक 11.68 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2,596.64 पर रहा.  नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 28.99 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 6,986.07 पर रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement