हैदराबाद और गोवा में 3 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकचेन कांग्रेस का आयोजन

हैदराबाद और गोवा में तीन दिनों की अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकचेन कांग्रेस की शुरुआत होगी. पहले दो दिनों का कार्यक्रम हैदराबाद में और आखिरी दिन का गोवा में होगा.

Advertisement
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत

भारत सिंह

  • हैदराबाद,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

हैदराबाद और गोवा में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकचेन कांग्रेस -2018  की शुरुआत होगी. इसमें उद्यमों के लिए उभरती प्रौद्योगिकी, अगली पीढ़ी की वित्तीय सेवाएं और सरकार के लिए अनुप्रयोग के विकास पर ज़ोर  दिया जाएगा.

पहले दो दिनों का कार्यक्रम हैदराबाद में और तीसरे दिन यानी 5 अगस्त का कार्यक्रम गोवा में होगा. हैदराबाद में राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस दौरान ब्लॉकचेन के विविध पहलुओं के बारे में विचारोत्तेजक चर्चा की जाएगी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं उद्योग मंत्री के.टी.रामाराव, गोवा के आईटी मंत्री रोहन खुंटे, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत और टेक महिंद्रा के सीईओ सी.पी.गुरनानी उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ताओं में शामिल होंगे.

इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक तथा न्यूक्लियस विजन के सीईओ अभिषेक पित्ती ने कहा कि सम्मेलन के पहले दो दिन का आयोजन यहां होगा और तीसरे दिन का आयोजन गोवा में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement