इफको ने लहराया परचम, फर्टिलाइजर और एग्रो कंपनियों में नंबर-1

इफको कई प्रकार से खेती-किसानी में मदद करता आया है. 36 हजार कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से देश के तकरीबन 4 करोड़ किसान सीधे तौर पर इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

Advertisement
भारत की खेती-किसानी में इफको का बड़ा रोल है. (फोटो-रॉयटर्स) भारत की खेती-किसानी में इफको का बड़ा रोल है. (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

फर्टिलाइजर सेक्टर की दुनिया की सबसे बड़ी संस्था इफको ने फर्टिलाइजर और एग्रो केमिकल के क्षेत्र में फिर अपना परचम लहराते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. भारत में फॉर्चून 500 कंपनियों की सूची में इफको लगातार अपना पहला स्थान बरकरार रखता आया है. इस बार फॉर्चून इंडिया की 500 कंपनियों की लिस्ट में इफको 68वें स्थान पर काबिज है.

देश के सहकारी संस्थानों में इफको अकेली ऐसी संस्था है जिसने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है. इफको से जुड़े कोऑपरेटिव वैज्ञानिकों के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है. इससे साबित होता है कि यह संस्था दुनिया में कोऑपरेटिव ग्रुप के रूप में लगातार दबदबा कायम करती जा रहा है. अभी हाल में वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें दुनिया की कुल 300 सहकारी संस्थानों में इफको को पहला स्थान दिया गया था. इफको अपनी 36 हजार कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से देश के तकरीबन 4 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर मदद कर रहा है.

Advertisement

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी इफको अपनी प्रतिबद्धताएं निभाता रहा है. इसके तहत देश में लगभग 36 लाख नीम के पेड़ लगाए गए हैं. अभी हाल में इस संस्था ने अपने गुजरात स्थित कलोल प्लांट के अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में भी बड़ा निवेश किया है. देश की यह अग्रणी सहकारी संस्था खाद्य प्रसंस्करण और ऑर्गेनिक उत्पाद के क्षेत्र में भी अच्छा काम कर रही है.   

'इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड' (इफको) विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था है. देश में खाद्य सुरक्षा के लिए 1967 से लेकर अब तक इसने कई बड़े काम किए हैं. अपनी इन बड़ी जवाबदेही और कार्यों को संपन्न करने के लिए इफको ने देश-दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के साथ समझौता किया है. इन खास कंपनियों में जिफको, ओमिफको, केआईटी के नाम शामिल हैं. साल 2017-18 के वित्तीय वर्ष में इफको ने 84.79 मिट्रिक टन उर्रवक का उत्पादन किया. इसका सालाना टर्नओवर 20,788 करोड़ का रहा. इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन और इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस में इफको का काफी नाम है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement