GST : आखिरी दिन 22 लाख रिटर्न हुए दाखिल, अगस्त के लिए फाइलिंग पूरी

अगस्त के लिए जीएसटी रिटर्न भरने का बुधवार को आखिरी दिन था. इस दिन 22 लाख से भी ज्यादा कारोबारियों ने रिटर्न फाइल किया. आखिरी दिन जीएसटीएन पोर्टल पर कारोबारियों की काफी भीड़ रही.

Advertisement
अगस्त के लिए जीएसटी रिटर्न भरने का बुधवार को आखिरी दिन था अगस्त के लिए जीएसटी रिटर्न भरने का बुधवार को आखिरी दिन था

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

अगस्त के लिए जीएसटी रिटर्न भरने का बुधवार को आखिरी दिन था. इस दिन 22 लाख से भी ज्यादा कारोबारियों ने रिटर्न फाइल किया. आखिरी दिन जीएसटीएन पोर्टल पर कारोबारियों की काफी भीड़ रही.

आखिरी दिन जुटी भीड़

सूत्रों ने बताया कि शाम 6 बजे तक पोर्टल पर 21.83 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने रिटर्न दाखिल किए. एक जुलाई को जीएसटी लागू किए जाने के बाद यह दूसरा महीना था, जब जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल किए जाने थे। पिछले महीने की तरह ही इस बार भी कारोबारियों ने आखिरी दिन बड़ी संख्या में रिर्टन भरा.

Advertisement

जुलाई में 47 लाख ने भरा रिटर्न

जुलाई महीने में करीब 47 लाख लोगों ने जीएसटीआर रिटर्न दाखिल किए थे. इससे सरकार खजाने को 95 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

एक घंटे में एक लाख रिटर्न कर सकते हैं फाइल

वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटीएन की क्षमता प्रति घंटा एक लाख रिटर्न फाइल करने की है. यानी एक दिन में 24 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने सभी कारोबारियों से अपील की कि वे अपना रिटर्न जल्द से जल्द भरें और आखिरी तारीख का इंतजार न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement