LPG गैस सिलेंडर बुक करने पर हमेशा मिलेगी छूट, बस बदलें ये तरीका

तेल कपंनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा  कर दिया है. कीमतों में 93 पैसे का इजाफा किया  गया है. इससे दिल्ली में आपको एक एलपीजी गैस सिलेंडर 742 रुपये में मिलेगा, लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप पर बढ़ी कीमतों का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का नहीं पड़ेगा असर गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का नहीं पड़ेगा असर

विकास जोशी

  • ,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

अगर आप गैस बुकिंग के दौरान हमेशा छूट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ बुकिंग के दौरान भुगतान करने का तरीका बदलना होगा. भुगतान करने का तरीका बदलकर आप हर बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के दौरान छूट पा सकते हैं.

ऐसे मिलेगी छट

दरअसल कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक स्कीम शुरू की है. इसके तहत अगर आप गैस बुकिंग करने के लिए कैशलेस लेनदेन करते हैं, तो आपको सीधे 5 रुपये की छूट मिलती है.

Advertisement

ऐसे मिलेगा फायदा

बिना सब्सि‍डी वाले सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी कीमत बढ़कर 742 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। अगर आप बुक‍िंग के दौरान कैशलेस पेमेंट करते हैं, तो आपको बिना किसी शर्त के सीधे 5 रुपये की छूट मिलेगी. इस तरह आपको 737 रुपये में एक सिलेंडर मिलेगा.

सब्स‍िडी वाले सिलेंडर पर भी है डिस्काउंट

वहीं, सब्स‍िडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर भी आपको यह डिस्काउंट मिलेगा. मौजूदा समय में दिल्ली में एक सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की नई कीमत 495.69 रुपये है. लेकिन सिर्फ भुगतान का तरीका बदलकर आप इसमें भी 5 रुपये की छूट पा सकते हैं.

कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही सरकार

नवंबर में नोटबंदी की घोषणा करने के बाद से मोदी सरकार लगातार डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इसके लिए वह आम आदमी को भी कई चीजों के लिए इंसेंटिव दे रही है. गैस सिलेंडर बुकिंग के दौरान मिलने वाला यह डिस्काउंट भी इसी के तहत दिया जा रहा है.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर भी मिलता है डिस्काउंट

इसके अलावा पेट्रोल-डीजल भरने के दौरान भी आपको कैशलेस पेमेंट करने पर छूट मिलती है. कैशलेस लेनदेन से 0.75 फीसदी का डिस्‍काउंट मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement