मोदी सरकार के साथ करनी है कमाई, तो इस पोर्टल पर रखें नजर

मोदी सरकार लगातार आम आदमी को सरकारी उपक्रम में शामिल करने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए केंद्र सरकार आए दिन नई-नई स्‍पर्धाएं आयोजित करती रहती हैं.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

विकास जोशी

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

मोदी सरकार लगातार आम आदमी को सरकारी उपक्रम में शामिल करने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए केंद्र सरकार आए दिन नई-नई स्‍पर्धाएं आयोजित करती रहती है. हाल ही में लोगो डिजा‍इनिंग और निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. अपने इन आयोजनों में आम लोगों को शामिल करने के लिए मोदी सरकार ने एक पोर्टल लॉन्‍च किया है.

ये है पोर्टल

Advertisement

मोदी सरकार ने MyGov.in पोर्टल लॉन्‍च किया है. अगर आप मोदी सरकार के अलग-अलग आयोजनों में हिस्‍सा लेना चाहते हैं, तो इस पर जरूर नजर रखें. यहां आपको लोगो डिजाइनिंग समेत कई टास्‍क मिलते हैं. इन्‍हें पूरा करने पर सरकार की तरफ से आपको इनाम दिया जाता है.

सरकार को दीजिए सुझाव

मोदी सरकार के इस पोर्टल पर आप न सिर्फ अलग-अलग टास्‍क में हिस्‍सा ले सकते हैं, बल्‍कि सरकार को सुझाव भी दे सकते हैं. यहां आप 'ऑपन फॉरम' में सरकारी कामकाज को लेकर अपनी राय रख सकते हैं. इसके अलावा आप राष्‍ट्रीय हितों के मुद्दों पर भी अपनी राय रख सकते हैं.

ऐसे होगी कमाई

मोदी सरकार की तरफ से समय-समय पर कई स्‍पर्धाएं आयोजित की जाती हैं. इनमें हिस्‍सा लेने के लिए आपको इस पोर्टल पर जाना होगा. इस तरह के कई टास्‍क आपको 'क्रिएटिव कॉर्नर' सेक्‍शन में मिलते हैं. यहां वर्तमान में जो भी टास्‍क खुले रहेंगे, उनकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.

Advertisement

ये होते हैं आयोजन

मोदी सरकार इस पोर्टल पर निबंध प्रतियोगिता, लोगो डिजाइनिंग, चित्रकारिता और ग्रीटिंग डिजाइन बनाने समेत कई स्‍पर्धाएं आयोजित करती है. इन स्‍पर्धाओं में जीतने वालों को कैश समेत कई इनाम दिए जाते हैं.

क्‍या मिलेगा इनाम

इन स्‍पर्धाओं में जीतने वालों को केंद्र सरकार नगद इनाम के साथ ही फ्री ट्रिप समेत कई इनाम देती है. इसमें पीएम मोदी के हाथों से प्रशस्‍ति पत्र भी मिलता है. पिछले दिनों हुई कुछ स्‍पर्धाओं में 50 हजार रुपये तक इनाम दिए गए हैं.

अगर आप सरकार के साथ मिलकर देश की सेवा में अपना सहभाग देना चाहते हैं, तो आप इस पोर्टल पर नजर रख सकते हैं. यहां आप देशहित में कई टास्‍क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement