लॉकडाउन वाले महीने में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक घटे, Jio के बढ़ गए, जानें क्यों?

मार्च महीने में रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47 लाख बढ़कर 38.8 करोड़ तक पहुंच गई. दूसरी तरफ, भारती एयटेल और वोडाफोन ने बड़ी संख्या में ग्राहक खो दिए हैं.

Advertisement
मार्च महीने में टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक काफी घट गए हैं मार्च महीने में टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक काफी घट गए हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • मार्च के दौरान एयरटेल, वोडा-आइडिया के ग्राहकों में भारी गिरावट
  • इस दौरान रिलायंस जियो के ग्राहक की संख्या में 47 लाख की बढ़त

मार्च महीने में टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 29 लाख ग्राहक खो दिए हैं. दूरसंचार नियामक TRAI (ट्राई) द्वारा हाल में जारी आंकड़ों से इसका पता चला है. हालांकि आश्चर्य की बात यह रही ​कि बाकी कंपनियों के विपरीत जियो के ग्राहक आधार में 47 लाख की बढ़त हुई है. इस दौरान देश में कुल टेलीकॉम सब्सक्राइबर की संख्या 117.8 करोड़ रह गई.

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले के दो महीने यानी जनवरी और फरवरी में टेलीकॉम सब्सक्राइबर की संख्या में 84 लाख की अच्छी बढ़त हुई थी.लॉकडाउन और अन्य वजहों से ट्राई के आंकड़े काफी देर से जारी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: फेसबुक से रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ​को मिले 43,574 करोड़ रुपये, 9.99 फीसदी हिस्सेदारी का है सौदा

क्या हो सकती है वजह

असल में मार्च के अंत में सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया था जिसका टेलीकॉम कारोबार पर असर पड़ा है. टेलीकॉम सेवाओं से जुड़ी दुकानें बंद थी, इसलिए लोग नया सिम या कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे. इस 1 हफ्ते का टेलीकॉम कारोबार में कंपनियों को नुकसान हुआ. इसके अलावा हाल में टेलीकॉम कंपनियों ने एजीआर के बकाया बोझ को निपटाने के लिए अपने टैरिफ बढ़ा दिए हैं, इसका भी ग्राहकी पर काफी असर पड़ रहा है.

Advertisement

किसके, कितने ग्राहक

मार्च के दौरान रिलायंस जियो के कनेक्शन वाले ग्राहकों की कुल संख्या 47 लाख बढ़कर 38.8 करोड़ तक पहुंच गई, जबकि भारती एयरटेल को 13 लाख ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा. इसके पहले लगातार पांच महीने तक एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी. इसी तरह वोडाफोन आइडिया को मार्च के दौरान 64 लाख ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है. इस दौरान एयरटेल के कुल ग्राहक 32.90 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 32.55 करोड़ रह गए. इस दौरान सार्वजनिक कंपनी BSNL के ग्राहकों की संख्या में भी 95,073 की बढ़ोतरी हुई है. बीएसएनएल के कुल ग्राहक 11.96 करोड़ हैं.

मार्च में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर (2G, 3G और 4G) की संख्या घटकर 115.78 करोड़ रह गई, जबकि फरवरी में यह 116.06 करोड़ थी.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

जियो के क्यों बढ़े

गौरलब है कि पिछले साल के अंत में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ा दिए थे. जियो ने भी अपने टैरिफ में 40 फीसदी तक बढ़त की थी, लेकिन इसके अब भी कई ऐसे प्लान हैं जो भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से करीब 25 फीसदी तक सस्ते हैं. इसकी वजह से शायद बहुत से ग्राहक जियो को अपना रहे हैं. तो यह कहा जा सकता है कि बाकी कंपनियों को काटकर जियो का अपना हिस्सा बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement