कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 3 मई से बढ़कर 17 मई तक के लिए लागू है. इस बीच, सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित लोगों और कारोबार को एक और राहत पैकेज देने की तैयारी हो रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित उद्योगों को राहत पैकेज देने के संबंध में बैठक भी की है. शनिवार को हुई इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रमुख मंत्रियों और आर्थिक मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल हुए.
वित्त मंत्रालय देगा प्रजेंटेशन
एजेंसी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शाह और सीतारमण के साथ विचार-विमर्श किया. वह इसके बाद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) जैसे अन्य प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ भी संबंधित मुद्दों पर बैठकें करेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक प्रजेंटेशन भी पेश करेगा. इस प्रजेंटेशन में अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसे संभालने के लिए मंत्रालय की ओर से विचार किए जा रहे आगे के संभावित कदमों के बारे में बताया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि सरकार जल्द ही प्रभावित उद्योगों के लिये दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है.
लगातार मीटिंग कर रहे PM मोदी
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से पीएम मोदी लगातार मीटिंग कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन, श्रम और शक्ति सहित विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठकें की थीं. वहीं गुरुवार को वाणिज्य और एमएसएमई मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श किया था. इन बैठकों के दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री और वित्त मंत्री- दोनों उपस्थित थे.
ये पढ़ें—सरकार का इकोनॉमी बूस्टर डोज, 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
बीते 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था. वित्त मंत्री की ओर से किए गए ऐलान के दायरे में गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग, महिला वर्ग के अलावा दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग वर्ग हैं. हालांकि, कारोबार जगत के लिए मामूली राहत दी गई है.
aajtak.in