कोरोना इफेक्‍ट: Indigo को घाटे का डर, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 70 के पार पहुंच गई है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.

Advertisement
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

  • दैनिक बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आई
  • रुपये में गिरावट से भी इंडिगो के कारोबार पर असर

देश की दिग्‍गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो के तीसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्‍लोब एविएशन का बड़ा बयान आया है. इंटरग्‍लोब एविएशन ने कहा है कि कोरोना वायरस का असर कंपनी के तिमाही नतीजों पर देखने को मिल सकता है. कंपनी के मुताबिक दैनिक बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आ गई है. कंपनी ने बताया है कि रुपये में गिरावट की वजह से भी इंडिगो के कारोबार पर असर पड़ा है.

Advertisement

फ्लाइट टिकट रद्द करने वालों को सहूलियत

इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को कहा है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित यात्रियों को बिना शुल्क के टिकट रद्द करने का विकल्प दें. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को निर्धारित तिथि के बदले कभी और यात्रा करने का विकल्प नि:शुल्क चुनने की सुविधा दी है, लेकिन बिना शुल्क के रद्द करने की सुविधा सिर्फ गोएयर के पैसेंजर्स को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- सेंसेक्स में ऐतिहासिक गिरावट, 3100 अंक लुढ़का

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से ग्‍लोबली एविएशन सेक्‍टर को बड़ा नुकसान हुआ है. पैसेंजर यात्रा करने से बच रहे हैं तो वहीं एडवाइजरी की वजह से टिकट भी कैंसिल किए जा रहे हैं. इन हालातों में चाइना एयरलाइन पैसेंजर्स के नंबर में 84.5 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

वहीं, वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कुवैत शुक्रवार से कुवैत सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर रहा है. कुवैत की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि कुवैत सरकार अपने निवासियों को रेस्तरां, कैफे और वाणिज्यिक केंद्रों में आने-जाने से भी रोकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement