IRCTC से बुक किया है हवाई टिकट, तो याद रख लें ये नंबर

भारतीय रेलवे के मुताबिक यहां आपको किफायती कीमतों पर एयर टिकट मिलते हैं. आईआरसीटीसी के मुताबिक यहां से टिकट बुक करने के बाद अगर आपके सामने किसी भी तरह की दिक्कत पेश आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IRCTC Air) प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IRCTC Air)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

इंडियन रेलवे कैटर‍िंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से आप न सिर्फ रेल टिकट बुक कर सकते हैं, बल्क‍ि यह आपको फ्लाइट टिकट बुक करने का विकल्प भी देता है.  एयर टिकट बुक करने के ल‍िए आपको air.irctc.co.in पर जाना होता है.

भारतीय रेलवे के मुताबिक यहां आपको किफायती कीमतों पर एयर टिकट मिलते हैं. आईआरसीटीसी के मुताबिक यहां से टिकट बुक करने के बाद अगर आपके सामने किसी भी तरह की दिक्कत पेश आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

आईआरसीटीसी एयर ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर है: 1800-110-139. आईआरसीटीसी के मुताबिक आप 24x7 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस पर एयर ट‍िकट बुक करने से लेकर सफर करने के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर बात कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि आप कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. दिन हो चाहे रात, हर वक्त इसकी सेवा मिलती रहेगी.

हेल्पलाइन नंबर के अलावा आप चाहें तो flights@irctc.co.in पर ई-मेल कर भी चीजें पूछ सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement