अमूल के विज्ञापन अपनी प्रासंगिकता और रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी इसने प्याज की कीमतों पर कटाक्ष करते हुए अपना विज्ञापन ट्विटर पर साझा किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.
अमूल का फनी कॉर्टून
यूजर्स भी ले रहें है चुटकी
प्याज पर कटाक्ष करते हुए लिखी गई इस लाइन के नीचे ही अमूल ने अपना विज्ञापन पेश करते हुए लिखा, 'अमूल, आपको रोना नहीं आएगा.' सोशल मीडिया पर अमूल के इस विज्ञापन पर लोग तरह-तरह के रोचक कमेंट कर रहे हैं.एक ट्विटर यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी गीत के बोल साझा करते हुए लिखा, 'हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्याज जिंदगी में'. वहीं एक यूजर ने तो प्याज के साथ ही प्यार पर भी चुटकी ले डाली. उसने लिखा, 'प्यार और प्याज, दोनों आंसू का कारण हैं.'
एक अन्य यूजर ने अमूल कंपनी से पूछा कि कंपनी प्याज के स्वाद वाला मक्खन कब लॉन्च करेगी. इसके अलावा एक यूजर कमेंट में लिखा है, क्यों नहीं हम रोएं, क्या आप एक किलो दूध के साथ प्याज फ्री में देंगे.
aajtak.in