UPA के आधार का मास्टर माइंड नीलेकणी अब मोदी के कैशलेस ट्रांसफर के प्रभारी

इन्‍फोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणी को आरबीआई में बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है.

Advertisement
नंदन नीलेकणी नंदन नीलेकणी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

पूर्व की यूपीए सरकार में आधार के मास्टर माइंड और इन्‍फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी को केन्द्रीय रिजर्व बैंक के डिजिटल पेमेंट समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है. आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट कमेटी समिति गठित की है.  इस कमेटी में नीलेकणी समेत पांच सदस्य होंगे. कमेटी में नीलेकणी के अलावा पूर्व आरबीआई डिप्टी गवर्नर एच आर खान, विजया बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ किशोर सनसी, आईटी और स्टील मंत्रालय में पूर्व सचिव अरुणा शर्मा और आईआईएम अहदाबाद के चीफ इनोवेशन ऑफिसर संजय जैन शामिल हैं.

Advertisement

क्‍या होगा काम

कमेटी का काम देश में डिजिटल पेमेंट की मौजूदा स्थिति और इसकी खामियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करना और इन समस्याओं को दूर करने के उपाय सुझाना है. इसके अलावा कमेटी डिजिटल पेमेंट के अधिक इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन में तेजी लाने के लिए क्रॉस कंट्री एनालिसिस भी करेगी. यह कमेटी पहली बैठक के 90 दिनों के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

कौन हैं नंदन नीलेकणी

बता दें कि देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इन्‍फोसिस ने 2017 में नंदन नीलेकणी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया था. आधार परियोजना को लेकर चर्चा में रहे नीलेकणी मार्च 2002 से अप्रैल 2007 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. उसके बाद वह केंद्र सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई के प्रमुख बनाये गये.नीलेकणी 2014 में कांग्रेस के टिकट पर बंगलूरु की साउथ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, उन्हें भाजपा के अनंत कुमार से हार का सामना करना पड़ा था. वे 2015 से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement