गूगल ने परमानेंट वर्क फ्रॉम होम (wfh) यानी स्थायी रूप से घर से काम करने का विकल्प अपनाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में लोकेशन के हिसाब से कटौती कर दी है. इस तरह एक ही दफ्तर में काम करने वाले कंपनी के कर्मचारियों के वेतन में काफी वैरिएशन हो सकता है. रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने अलग-अलग दूरी और इलाके में रहने वाले कर्मचारियों के मुताबिक एक पे कैलकुलेटर तय किया है. यह एक ऐसा फैसला है जिसका अनुसरण अमेरिका के आईटी सेक्टर के हब सिलिकॉन वैली की दूसरी कंपनियां भी कर सकती हैं. कुछ कंपनियों ने तो इसे अपनाना शुरू कर दिया है. वीडियो देख समझें गूगल का ये वर्क फ्रॉम होम किस तरह करता है काम.