Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 77504 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 06 जनवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 76948 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
Gold-Silver Rate Today Gold-Silver Rate Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (06, जनवरी, 2025) सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी 87 हजार रुपये किलो के पार चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 76948 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 87568 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 77504 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 06 जनवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 76948 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 76640 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 70484 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57711 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 45015 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     77504 76948 556 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      77194 76640 554 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      70994 70484 510 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      58128 57711 417 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      45340 45015 325 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      88121 87568 553 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement