Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में बंपर गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, आज (सोमवार), 02 सितंबर को सोने और चांदी के दाम घटे हैं. आइए जानते हैं आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर.

Advertisement
Gold-Silver rate today Gold-Silver rate today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (02 सितंबर, 2024) सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी के रेट में आज बंपर गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71437 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 82376 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 30 अगस्त की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71958 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 02 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71437 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव    

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट सोमवार  सुबह का भाव कितना हुआ  सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     71958 71437 521 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71670 71151 519 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      65914 65436 478 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      53969 53578 391 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42095 41791 304 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      85019 82376 2643 रुपये सस्ती

आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 (23 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 71151 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65436 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53578 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41791 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Advertisement

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता
बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. आज भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए ₹65436 और 24 कैरेट सोना (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) ₹71437 प्रति ग्राम है. वहीं, भारत में 1 किलो चांदी कीमत 82376 रुपये है. 

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement