रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम एक ग्लोबल कंपनी बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खत्म हो गई. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों, सहयोगियों, पार्टनर्स, केन्द्र और राज्य सरकारों, शेयर धारकों और निवेशकों का आभार व्यक्त किया.
मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने भारतीय प्रतिभा और नई प्रौद्योगिकी में निवेश के सिद्धांत पर रिलायंस को शुरू किया था. मैंने भी इसका पालन किया और मुझे पूरा विश्वास है कि ईशा, आकाश और अनंत के नेतृत्व में रिलायंस आगे भी अपनी इस लीगेसी को बनाए रखेगा.
मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के मीडिया कारोबार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया. कंपनी के चैनल में काम करने वाले पत्रकार कोरोना काल में लगातार फील्ड पर रहे और लोगाों तक खबर पहुंचाई. वहीं उसका मनोरंजन चैनल कलर्स लॉकडाउन के बाद फिर से नई शूटिंग शुरू करने वाला सबसे पहला चैनल रहा.
मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने रिटेल सेक्टर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते साल उसने 18 करोड़ परिधान और जूते बेचे जो एक बार में ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन की पूरी आबादी को तैयार कर सकता है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश की पहली पूरी 5G सविर्स शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल में मुंबई में 1 gbps की स्पीड का सफल ट्रायल किया है. इसके अलावा उसे सरकार से ट्रायल स्पेक्ट्रम और मंजूरियां भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि Jio दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर 5G डिवाइस बना रहा है. इसमे हेल्थकेयर और रिटेल भी शामिल होंगे. दुनिया की दूसरी कंपनियों को भी Jio ने 5G इंस्ट्रूमेंट एक्पोर्ट किए हैं.
मुकेश अंबानी ने एजीएम में ‘जियो फोन नेक्स्ट’ को लॉन्च करने की घोषणा की. एंड्राइड पर बेस्ड ये स्मार्टफोन गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है. कंपनी का ये सस्ता स्मार्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.
रिलायंस जियो के बारे में घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा कैरियर नेटवर्क बन गया है. ये लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्री के न्यू और ग्रीन एनर्जी प्लान्स को बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि अभी हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े जीवाश्म ईंधन आयातक में से एक है. अब हमारा लक्ष्य देश को दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी आयातकों में से एक बनाना है.
मुकेश अंबानी ने कंपनी के ्ग्रीन एनर्जी प्लान की घोषणा की. कंपनी जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स विकसित करेगा. कंपनी अब परंपराग एनर्जी की जगह न्यू एनर्जी, यानी सोलर जैसे ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रही है. इसके लिए रिलायंस ने न्यू एनर्जी काउंसिल बनाया है जिसमें देश की कई बेहतरीन प्रतिभाओं को शामिल किया गया है. जामनगर का धीरूभाई ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स 5000 एकड़ फैला होगा.
मुकेश अंबानी ने एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्लोबल होने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उसके ग्लोबल प्लान्स की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी. उन्होंने कहा कि सऊदी अरामको के यासिर अल रुमायन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया है, ये उसके ग्लोबल बनने की शुरुआत है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 5.40 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. कंपनी ने 2020-21 के दौरान 3.24 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है जो अब तक किसी भी कंपनी द्वारा जुटाई गई पूंजी से ज्यादा है.
मुकेश अंबानी ने शेयर धारकों को सूचित किया कि बोर्ड के सदस्य वाई. पी. त्रिवेदी ने कंपनी के बोर्ड से रिटायर होने की इच्छा जताई है. कंपनी उनकी इस इच्छा का सम्मान करती है. उन्होंने कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी के कहने पर 1992 में कंपनी के बोर्ड को जॉइन किया था.
मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल कंपनी को उम्मीद है कि सऊदी अरामको के साथ हुआ सौदा इस साल ऑपरेशनलाइज हो जाएगा.
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एजीएम में जीरो डेब्ट कंपनी बनने का वादा किया था. इस साल हमने उसे मार्च 2021 के तय समय से बहुत पहले पूरा कर लिया और अब हम एक जीरो डेब्ट कंपनी है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद कंपनी ने इस साल शेयरधारकों के लिए डिविडेंड बढ़ाया है. साथ ही एक साल में 75,000 से अधिक नई नौकरियां दी हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एजीएम में रिलायंस के कारोबारी प्रदर्शन की जानकारी दे रहे हैं.
एजीएम की शुरुआत में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरे साल फेस टु फेस इंटरैक्शन को मिस कर रहे हैं. ऐसी महामारी शताब्दी में पहली बार देखी गई. ऐसी महामारी शताब्दी में पहली बार देखी गई. हमने अपने रिलायंस के किसी भी सदस्य की पीड़ा को कंपनी की पीड़ा समझा है.' उन्होंने कंपनी के बोर्ड में शामिल वाईपी त्रिवेदी, डॉ आर.ए. माशेलकर, प्रोफेसर दीपक जैन, आरएस गुजराल, अरुंधति भट्टाचार्य, नीता अंबानी, निखिल मेसवानी आदि का परिचय शेयरधारकों से कराया.
नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन वैक्सीन सुरक्षा भी शुरू किया है. इसके तहत ना सिर्फ रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों, बल्कि पार्टनर कंपनियों और उनके कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन मुफ्त कराया गया.
एजीएम में नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना काल में कंपनी ने तेजी से अपना मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. हम ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.
एजीएम में नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना काल में कंपनी ने तेजी से अपना मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. हम ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कोरोना के लिए चलाए गए राहत कार्यक्रम कोविड मिशन की जानकारी दे रहे हैं अनंत अंबानी और ईशा अंबानी.
एजीएम में कोरोना में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि. दो मिनट का मौन रखा गया.
मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) शुरू हो गई है. कंपनी की ये बैठक जामनगर से हो रही है. कोरोना के चलते कंपनी के शेयर होल्डर और निवेशक वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे समय से देश के रिटेल बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. बीते साल उसने देश की सबसे प्रमुख रिटेल कंपनी फ्यूचर रिटेल्स का अधिग्रहण भी किया था. हालांकि ये सौदा अभी अदालती कार्रवाई का सामना कर रहा है. ऐसे में आज की आम बैठक में समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर में कारोबार करने से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 208 अंक की तेजी के साथ 52,514.57 पर खुला. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम है, इसके पहले इसके शेयरों में नरमी दिख रही है. अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस कार्यक्रम को कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं. आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JIOMEET पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको लिंक पर दिख रहे OTHERS ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और नाम व संस्थान की जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको मीटिंग का एक्सेस मिल जाएगा.
आप RTMP पर डायरेक्ट टेलीकास्ट भी देख सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करें.
यू-ट्यूब पर पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए यहां क्लिक करें.
जियो के यू-ट्यूब पर भी इस कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके लिए आपक यहां क्लिक करना होगा.
आप फेसबुक पर भी इस कार्यक्रम को देख सकते हैं, इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स आप ट्विटर पर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
रिलायंस की एजीएम को आप व्हाट्सएप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको +91-79771-11111 के माध्यम से चैटबॉट (ChatBot) से जुड़ना होगा.
अमेरिकी कंपनी Intel भारत में 5G टेक्नोलॉजी के विकास के लिए जियो से साझेदारी करना चाहती है. यह देखना रोचक होगा कि इस गठजोड़ से देश में 5G सेवाओं को क्या फायदा मिलता है. रिलायंस ने मुंबई में 5G का ट्रायल किया है. जानकारी के मुताबिक स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जियो ने 1Gbps की स्पीड हासिल की है. इसी तरह एक और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी गुरुग्राम में 5जी का परीक्षण किया है.
रिलायंस ने पहले कहा भी था कि वह 2021 के मध्य से 5G सेवाओं की शुरुआत कर देगी. इसके पहले देश में 4G सेवाएं देने के मामले में भी रिलायंस अगुआ रही है. ऐसे में अगर यह 5G सेवाओं की शुरुआत में सबसे आगे रहती है तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं होगी.
रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस सालाना महासभा से यह तो पता चलेगा ही कि रिलायंस ने पिछले वित्त वर्ष में कैसा प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी पता चलेगा अगले वर्षों के लिए रिलायंस ने क्या महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं. इसके अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने तेल से रसायन कारोबार की 20 फीसदी हिस्सेदारी Saudi Aramco को बेचने का ऐलान कर सकते हैं. पिछले दस साल का इतिहास देखें तो एजीएम के बाद रिलायंस के शेयरों में मजबूती आती देखी गई है.
Jio सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को देश में 5G सेवाओं के परीक्षण की इजाजत दूरसंचार विभाग से मिली है. हाल में जियो ने मुंबई में एक 5G फील्ड की टेस्टिंग की है. यह परीक्षण जल्द ही अन्य शहरों में किया जाएगा. रिलायंस जियो आज एजीएम में इसका ऐलान कर सकती है. इस AGM की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे होगी.