Advertisement

Reliance AGM 2021: रिलायंस बनेगी ‘ग्रीन एनर्जी’ कंपनी, देश की पहली 5G सर्विस शुरू करने के लिए भी तैयार

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जून 2021, 4:23 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) बुधवार को हुई. बैठक के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के भविष्य में ‘ग्रीन एनर्जी’ पर फोकस करने और देश में पहली 5जी सर्विस शुरू करने के लिए तैयार होने की घोषणा की. इसी के साथ कंपनी ने सस्ते स्मार्ट फोन ‘JioPhone Next’ को भी लॉन्च किया जो गणेश चतुर्थी पर 10 सितंबर से बाजार में अवेलबल होगा. इस फोन को कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर बनाया है. रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी ने एजीएम के दौरान कोरोना से राहत के लिए किए गए कामों का ब्यौरा रखा.

रिलायंस पहली 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार

हाइलाइट्स

  • जामनगर में बनेगा धीरूभाई ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स
  • दुनिया का सबसे सस्ता सोलर सेल बनाने का लक्ष्य
  • जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा कैरियर नेटवर्क
  • रिलायंस आने वाले समय में बनेगी ग्लोबल कंपनी
4:01 PM (4 वर्ष पहले)

ग्लोबल कंपनी बनने के वादे के साथ एजीएम खत्म

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम एक ग्लोबल कंपनी बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खत्म हो गई. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों, सहयोगियों, पार्टनर्स, केन्द्र और राज्य सरकारों, शेयर धारकों और निवेशकों का आभार व्यक्त किया.

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

ईशा, आकाश, अनंत आगे बढ़ाएंगे रिलायंस की लीगेसी

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने भारतीय प्रतिभा और नई प्रौद्योगिकी में निवेश के सिद्धांत पर रिलायंस को शुरू किया था. मैंने भी इसका पालन किया और मुझे पूरा विश्वास है कि ईशा, आकाश और अनंत के नेतृत्व में रिलायंस आगे भी अपनी इस लीगेसी को बनाए रखेगा.

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

कलर्स ने सबसे पहले शुरू की शूटिंग

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के मीडिया कारोबार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया. कंपनी के चैनल में काम करने वाले पत्रकार कोरोना काल में लगातार फील्ड पर रहे और लोगाों तक खबर पहुंचाई. वहीं उसका मनोरंजन चैनल कलर्स लॉकडाउन के बाद फिर से नई शूटिंग शुरू करने वाला सबसे पहला चैनल रहा.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस ने बेचे 18 करोड़ कपड़े और जूते

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने रिटेल सेक्टर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते साल उसने 18 करोड़ परिधान और जूते बेचे जो एक बार में ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन की पूरी आबादी को तैयार कर सकता है. 

Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार : अंबानी

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश की पहली पूरी 5G सविर्स शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल में मुंबई में 1 gbps की स्पीड का सफल ट्रायल किया है. इसके अलावा उसे सरकार से ट्रायल स्पेक्ट्रम और मंजूरियां भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि Jio दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर 5G डिवाइस बना रहा है. इसमे हेल्थकेयर और रिटेल भी शामिल होंगे. दुनिया की दूसरी कंपनियों को भी Jio ने 5G इंस्ट्रूमेंट एक्पोर्ट किए हैं.

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

जियो का सस्ता स्मार्टफोन 10 सितंबर से

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने एजीएम में ‘जियो फोन नेक्स्ट’ को लॉन्च करने की घोषणा की. एंड्राइड पर बेस्ड ये स्मार्टफोन गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है. कंपनी का ये सस्ता स्मार्टफोन गणेश चतुर्थी के दिन यानी 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

‘जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा कैरियर’

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस जियो के बारे में घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेटा कैरियर नेटवर्क बन गया है. ये लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

‘देश को ग्रीन एनर्जी का निर्यातक बनाना लक्ष्य’

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्री के न्यू और ग्रीन एनर्जी प्लान्स को बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि अभी हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े जीवाश्म ईंधन आयातक में से एक है. अब हमारा लक्ष्य देश को दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी आयातकों में से एक बनाना है.

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

जामनगर में बनेगा धीरूभाई ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कंपनी के ्ग्रीन एनर्जी प्लान की घोषणा की. कंपनी जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स विकसित करेगा. कंपनी अब परंपराग एनर्जी की जगह न्यू एनर्जी, यानी सोलर जैसे ग्रीन एनर्जी पर जोर दे रही है. इसके लिए रिलायंस ने न्यू एनर्जी काउंसिल बनाया है जिसमें देश की कई बेहतरीन प्रतिभाओं को शामिल किया गया है. जामनगर का धीरूभाई ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स 5000 एकड़ फैला होगा.

Advertisement
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस होगी ग्लोबल

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्लोबल होने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उसके ग्लोबल प्लान्स की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी. उन्होंने कहा कि सऊदी अरामको के यासिर अल रुमायन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया है, ये उसके ग्लोबल बनने की शुरुआत है.

2:50 PM (4 वर्ष पहले)

कंपनी ने हासिल किया 5.40 लाख करोड़ का रेवेन्यू

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 5.40 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. कंपनी ने 2020-21 के दौरान 3.24 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है जो अब तक किसी भी कंपनी द्वारा जुटाई गई पूंजी से ज्यादा है.

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

वाई. पी. त्रिवेदी होंगे रिलायंस के बोर्ड से रिटायर

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने शेयर धारकों को सूचित किया कि बोर्ड के सदस्य वाई. पी. त्रिवेदी ने कंपनी के बोर्ड से रिटायर होने की इच्छा जताई है. कंपनी उनकी इस इच्छा का सम्मान करती है. उन्होंने कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी के कहने पर 1992 में कंपनी के बोर्ड को जॉइन किया था. 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

सऊदी अरामको के साथ इस साल सौदा ऑपरेशलाइज होने की उम्मीद

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल कंपनी को उम्मीद है कि सऊदी अरामको के साथ हुआ सौदा इस साल ऑपरेशनलाइज हो जाएगा.

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

बनी जीरो डेब्ट कंपनी

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल एजीएम में जीरो डेब्ट कंपनी बनने का वादा किया था. इस साल हमने उसे मार्च 2021 के तय समय से बहुत पहले पूरा कर लिया और अब हम एक जीरो डेब्ट कंपनी है.

Advertisement
2:44 PM (4 वर्ष पहले)

75,000 नई नौकरियां दी

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद कंपनी ने इस साल शेयरधारकों के लिए डिविडेंड बढ़ाया है. साथ ही एक साल में 75,000 से अधिक नई नौकरियां दी हैं.

 

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के बावजूद बढ़ाया डिविडेंड

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एजीएम में रिलायंस के कारोबारी प्रदर्शन की जानकारी दे रहे हैं.

2:39 PM (4 वर्ष पहले)

मुकेश अंबानी ने बोर्ड मेंबर से कराया परिचय

Posted by :- Sharad Agarwal

एजीएम की शुरुआत में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरे साल फेस टु फेस इंटरैक्शन को मिस कर रहे हैं. ऐसी महामारी शताब्दी में पहली बार देखी गई. ऐसी महामारी शताब्दी में पहली बार देखी गई. हमने अपने रिलायंस के किसी भी सदस्य की पीड़ा को कंपनी की पीड़ा समझा है.' उन्होंने कंपनी के बोर्ड में शामिल वाईपी त्रिवेदी, डॉ आर.ए. माशेलकर, प्रोफेसर दीपक जैन, आरएस गुजराल, अरुंधति भट्टाचार्य, नीता अंबानी, निखिल मेसवानी आदि का परिचय शेयरधारकों से कराया.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन सुरक्षा मिशन में सबको मुफ्त वैक्सीनेशन : नीता अंबानी

Posted by :- Sharad Agarwal

नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन ने मिशन वैक्सीन सुरक्षा भी शुरू किया है. इसके तहत ना सिर्फ रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवारों, बल्कि पार्टनर कंपनियों और उनके कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन मुफ्त कराया गया.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

हर 10 में से 1 को रिलायंस की ऑक्सीजन

Posted by :- Sharad Agarwal

एजीएम में नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना काल में कंपनी ने तेजी से अपना मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. हम ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.

Advertisement
2:28 PM (4 वर्ष पहले)

हर 10 में से 1 को रिलायंस की ऑक्सीजन

Posted by :- Sharad Agarwal

एजीएम में नीता अंबानी ने कहा कि कोरोना काल में कंपनी ने तेजी से अपना मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया. अभी रिलायंस देश में एक ही स्थान पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों में से एक है. देश के हर 10 में से 1 कोरोना मरीज को रिलायंस इंडस्ट्रीज में बनी ऑक्सीजन मिल रही है. हम ये ऑक्सीजन उन्हें मुफ्त दे रहे हैं.

2:22 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस के कोविड मिशन की जानकारी दे रहे अनंत अंबानी

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्रीज के कोरोना के लिए चलाए गए राहत कार्यक्रम कोविड मिशन की जानकारी दे रहे हैं अनंत अंबानी और ईशा अंबानी.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना में जान गंवाने वालों के लिए मौन

Posted by :- Sharad Agarwal

एजीएम में कोरोना में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि. दो  मिनट का मौन रखा गया.

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के बावजूद कंपनी का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Sharad Agarwal

मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना के बावजूद कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है.

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस की 44वीं एजीएम शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) शुरू हो गई है. कंपनी की ये बैठक जामनगर से हो रही है. कोरोना के चलते कंपनी के शेयर होल्डर और निवेशक वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
1:25 PM (4 वर्ष पहले)

रिटेल सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं संभव

Posted by :- Sharad Agarwal

रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे समय से देश के रिटेल बाजार में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. बीते साल उसने देश की सबसे प्रमुख रिटेल कंपनी फ्यूचर रिटेल्स का अधिग्रहण भी किया था. हालांकि ये सौदा अभी अदालती कार्रवाई का सामना कर रहा है. ऐसे में आज की आम बैठक में समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर में कारोबार करने से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

AGM से पहले रिलायंस के शेयर में नरमी

Posted by :- Ajit Tiwari

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 208 अंक की तेजी के साथ 52,514.57 पर खुला. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम है, इसके पहले इसके शेयरों में नरमी दिख रही है. अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस एजीएम: यहां देख सकते हैं लाइव...

Posted by :- Ajit Tiwari

रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस कार्यक्रम को कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकते हैं. आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JIOMEET पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको लिंक पर दिख रहे OTHERS ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और नाम व संस्थान की जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको मीटिंग का एक्सेस मिल जाएगा.  

आप RTMP पर डायरेक्ट टेलीकास्ट भी देख सकते हैं. इसके लिए यहां क्लिक करें.

यू-ट्यूब पर पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

जियो के यू-ट्यूब पर भी इस कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके लिए आपक यहां क्लिक करना होगा.

आप फेसबुक पर भी इस कार्यक्रम को देख सकते हैं, इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.

कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स आप ट्विटर पर भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.

रिलायंस की एजीएम को आप व्हाट्सएप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको +91-79771-11111 के माध्यम से चैटबॉट (ChatBot) से जुड़ना होगा.
 

12:03 PM (4 वर्ष पहले)

दोपहर दो बजे शुरू होगा कार्यक्रम

Posted by :- Ajit Tiwari
11:21 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में 5G का ट्रायल

Posted by :- Ajit Tiwari

अमेरिकी कंपनी Intel भारत में 5G टेक्नोलॉजी के विकास के लिए जियो से साझेदारी करना चाहती है. यह देखना रोचक होगा कि इस गठजोड़ से देश में 5G सेवाओं को क्या फायदा मिलता है. रिलायंस ने मुंबई में 5G का ट्रायल किया है. जानकारी के मुताबिक स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जियो ने 1Gbps की स्पीड हासिल की है. इसी तरह एक और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी गुरुग्राम में 5जी का परीक्षण किया है. 

Advertisement
11:04 AM (4 वर्ष पहले)

क्या आज होगा 5जी का ऐलान?

Posted by :- Ajit Tiwari

रिलायंस ने पहले कहा भी था कि वह 2021 के मध्य से 5G सेवाओं की शुरुआत कर देगी. इसके पहले देश में 4G सेवाएं देने के मामले में भी रिलायंस अगुआ रही है. ऐसे में अगर यह 5G सेवाओं की शुरुआत में सबसे आगे रहती है तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं होगी. 

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर हो सकते हैं मजबूत

Posted by :- Ajit Tiwari

रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस सालाना महासभा से यह तो पता चलेगा ही कि रिलायंस ने पिछले वित्त वर्ष में कैसा प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी पता चलेगा अगले वर्षों के लिए रिलायंस ने क्या महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं. इसके अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने तेल से रसायन कारोबार की 20 फीसदी हिस्सेदारी Saudi Aramco को बेचने का ऐलान कर सकते हैं. पिछले दस साल का इतिहास देखें तो एजीएम के बाद रिलायंस के शेयरों में मजबूती आती देखी गई है. 

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

5G सेवाओं का हो सकता है ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari

Jio सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को देश में 5G सेवाओं के परीक्षण की इजाजत दूरसंचार विभाग से मिली है. हाल में जियो ने मुंबई में एक 5G फील्ड की टेस्टिंग की है. यह परीक्षण जल्द ही अन्य शहरों में किया जाएगा. रिलायंस जियो आज एजीएम में इसका ऐलान कर सकती है. इस AGM की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे होगी.