पंजाब में AAP सरकार का जनता को झटका, पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ाने का ऐलान, बिजली सब्सिडी पर भी चली कैंची!

पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया है. इसके अलावा सरकार ने बिजली भी महंगी कर दी है. 7 kw तक 600 यूनिट के ऊपर मिल रही सब्सिडी भी पंजाब सरकार ने वापस ले ली है.

Advertisement
पंजाब के सीएम भगवंत मान. (Photo: X/@BhagwantMann) पंजाब के सीएम भगवंत मान. (Photo: X/@BhagwantMann)

aajtak.in

  • ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को तगड़ा झटका दिया है. पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) बढ़ा दिया है. भगवंत मान की सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया है. राजस्व में बढ़ोतरी के लिए सरकार ये कदम उठाया है. 

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 7 किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर 600 यूनिट से ऊपर मिल रही सब्सिडी को भी सरकार ने खत्म कर दिया है. यह तीन रुपये प्रति यूनिट थी. जिससे बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित होंगे. 

Advertisement

पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वैट बढ़ाने से डीजल पर 395 करोड़ और पेट्रोल पर 150 करोड़ का राजस्व आएगा. वैट में बढ़ोतरी के साथ ही हरपाल चीमा ने तर्क दिया कि इस बढ़ोतरी के बाद भी पंजाब में हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है.

इसके अलावा पंजाब के वित्त मंत्री ने बताया कि गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में खेतीबाड़ी नीति को लेकर भी चर्चा हुई. राज्यमें भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने को लेकर चर्चा हुई. इसके लिए नहर के पानी को एक बड़ा विकल्प बनाया जा रहा है. 

साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एजुकेशन नीति पर काम कर रही है, जिसे जल्द लाने की तैयारी है. स्किल और टेक्निकल बेस्ड एजुकेशन पॉलिसी प्रदेश में लाई जाएगी. इसके लिए शिक्षा के जानकारों की मदद ली जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement