नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कल सुबह आई तकनीकी गड़बड़ी से शेयर बाजार का कारोबार बाधित हुआ. NSE के दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर से मिलने वाले सभी लिंक में अस्थिरता पैदा हो गई लेेकिन एक्सचेंज पर कारोबार रुक जाने की असल वजह यह नहीं थी. अब NSE ने कई सारे ट्वीट करके इसकी वजह बताई है जानें यहां...
दूरसंचार लिंक अस्थिर होने से नहीं रुका कारोबार
NSE ने ट्वीट कर कहा कि दोनों दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर से उनके सभी लिंक पर आई अस्थिरता ने एक्सचेंज के ट्रेडिंग सिस्टम को प्रभावित नहीं किया. बल्कि इस अस्थिरता से उसका ऑनलाइन रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम प्रभावित हुआ.
रिस्क मैनेजमेंट की खराबी ने रोकी ट्रेडिंग
NSE ने कहा कि ऑनलाइन रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के अनुपलब्ध हो जाने से एक्सचेंज पर कारोबार सही से नहीं चल सका. इसलिए मार्केट को थोड़ी देर के लिए बंद करना पड़ा. जब इस खराबी को दूर कर लिया गया तो बाजार को फिर से खोल दिया गया.
कल बाधित रहा NSE पर कारोबार
NSE पर तकनीकी खराबी की वजह से कल सुबह 11 बजकर 40 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक कारोबार बंद रहा. NSE पर दोबारा कारोबार 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला. BSE पर कल कारोबार सामान्य रहा और उस पर भी कारोबार का समय 5 बजे तक बढ़ा दिया गया.
सेबी का तह तक जाने का निर्देश
इस बीच बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) NSE को बुधवार को आई तकनीकी खराबी की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच और विश्लेषण करने के लिए कहा है. साथ ही NSE से पूछा है कि उसने एक्सचेंज के कारोबार को डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्थानांतरित क्यों नहीं किया?
ये भी पढ़ें:
aajtak.in