नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग को आज थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. ब्रोकिंग कंपनी Zerodha ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद तो जैसे Twitteratis ने memes की बाढ़ ला दी और #nseindia टॉप ट्रेंड करने लगा...
कैश और फ्यूचर मार्केट पर आई गड़बड़ी
NSE के कैश और फ्यूचर मार्केट पर तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद सुबह 11.40 पर एक्सचेंज पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया.
Zerodha नाम की ब्रोकिंग कंपनी ने ट्ववीट कर बताया कि Nifty 50, Nifty Bank और अन्य सूचकांक पर लाइव टिक्स नहीं मिल रहे हैं. कंपनी NSE के साथ इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.
इस पर NSE India ने भी ट्वीट कर बताया, ‘हम सिस्टम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 पर ट्रेडिंग रोक दी गई थी। जैसे ही तकनीकी गड़बड़ी दूर होती है हम दोबारा ट्रेडिंग शुरू करेंगे।’
कैसे-कैसे Memes हुए शेयर
इस तकनीकी खराबी के बाद NSE India ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा.
ट्विटर यूजर स्वपनजा शर्मा ने हाल में बागपत की मारपीट की घटना की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि NSE India के ट्रेडर आज ऐसे दिख रहे हैं.
वहीं साबिर सिविलियन नाम के ट्विटर यूजर ने amazon primevideo की पंचायत सीरीज की एक तस्वीर शेयर करते हुए ये लिखा.
अभिदेव ने शेयर दलाल हर्षद मेहता के जीवन पर बनी Scam 1992 सीरीज की एक तस्वीर को साझा किया.
‘चुप चुप के’ फिल्म के राजपाल यादव के सीन को भी साझा किया गुलशन लासी ने और लिखा ‘भगवान क्या जुल्म है’
फ्यूज कंडक्टर निकाले
एक ट्विटर यूजर ने तिरंगा फिल्म का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि NSE पर खराबी की वजह उसके फ्यूज कंडक्टर निकाल लिया जाना है.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in