पिछले कुछ सालों में लोन के ब्याज में इजाफा हुआ है, जिस कारण होम लोन से लेकर पर्सनल लोन तक काफी महंगे हो चुके हैं. लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा EMI चुकानी पड़ रही है. पर्सनल लोन के ब्याज तो 12 फीसदी से लेकर 21 फीसदी तक हो चुके हैं. हालांकि कुछ ऐसे लोन भी हैं, जो आपको कम ब्याज पर मिल जाएंगे. गोल्ड लोन इन्हीं में से एक तरह का कम ब्याज वाला लोन है.
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस 25 सितंबर से 28 सितंबर, 2024 के बीच दिल्ली और गुड़गांव एनसीआर में गोल्ड लोन मेला आयोजित कर रही है. इस मौके पर एबीएफसी कंपनी कस्टमर्स को 1% प्रति माह की ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रोवाइड करा रही है. साथ ही कंपनी जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी ऑफर दे रही है. इसका मतलब है कि आपको बिना प्रोसेसिंग फीस पर 1 फीसदी प्रति महीने के ब्याज पर लोन मिल जाएगा.
कैसे मिलेगा ये लोन
IIFL फाइनेंस ने कहा कि गोल्ड लोन मेले का लक्ष्य तुरंत फाइनेंशियल सपोर्ट चाहने वालों को किफायती लोन प्रोवाइड कराना है. आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा कि यह कॉम्पिटिटिव लोन टू वैल्यू रेश्यो प्रदान करता है और जल्द से जल्द लोन प्रोसेसिंग तय करता है. कस्टमर आसान डिजिटल पेमेंट विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं. अगर कस्टमर्स आईआईएफएल से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो भारत में किसी भी IIFL फाइनेंस ब्रांच में जा सकते हैं या कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आरबीआई ने लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि आरबीआई ने 4 मार्च, 2024 को IIFL के गोल्ड लोन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे कंपनी गोल्ड लोन नहीं दे सकती थी. हालांकि अब आरबीआई ने ये प्रतिबंध हटा दिया है. इस फैसले से कंपनी को गोल्ड लोन की मंजूरी, डिस्बर्सल, असाइनमेंट, सिक्योरिटाइजेशन और बिक्री फिर से शुरू करने की इजाजत मिल गई है. जिसके बाद कंपनी ने इस मेले की शुरुआत करने जा रही है.
क्या होता है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन की बात करें तो यह सिक्योर Loan होता है, क्योंकि इसके लिए सोने की ज्वैलरी या सिक्के गिरवी रखे जाते हैं. इस लोन के तहत लोगों को तुरंत पैसे अकाउंट में भेज दिए जाते हैं. गोल्ड लोन तुंरत फाइनेंशियल सपोर्ट पाने वाले लोगों के लिए एक ऑकर्षक विकल्प है. गोल्ड लोन लेना काफी आसान माना जाता है, क्योंकि इसमें कम से कम डॉक्यूमेंटेशन और अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में कम ब्याज दर देना होता है.
aajtak.in