बड़ी आईटी कंपनी के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद इसके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. आज यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही करीब 19 फीसदी तक टूट गया. कंपनी के शेयर में अचानक इतनी बड़ी गिरावट के तीन प्रमुख कारण हैं.
सबसे पहला कारण आईटी फर्म Cyient लिमिटेड ने एक बार फिर वित्त वर्ष 25 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर माइनस 2.7 प्रतिशत कर दिया है, जबकि पहले यह अनुमान स्थिर था.
दूसरा कारण दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 122.3 करोड़ रुपये रहा है, जो सितंबर तिमाही में 179 करोड़ रुपये रहा था. इंजीनियरिंग और आईटी सर्विसेज कंपनी का रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर 1,926.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक तिमाही पहले 1,849 करोड़ रुपये था.
तीसरा बड़ा कारण सीईओ कार्तिकेयन नटराजन ने इस्तीफा दे दिया है. अब प्रमोटर कृष्णा बोडानापु अंतरिम सीईओ के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. इन सभी चीजों के कारण शेयर में भारी गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स ने भी साइएंट के लिए अपने आय अनुमान और प्राइस टारगेट में कमी की है.
एक्सपर्ट्स ने शेयर पर दिया टारगेट
साइएंट मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 25 की शुरुआत हाई रेवेन्यू ग्रोथ के साथ की थी, जिसे अब बार-बार घटाकर माइनस 2.7 प्रतिशत कर दिया गया है. नुवामा ने कहा, 'कमजोर निकास दर वित्त वर्ष 26 के लिए विकास संभावनाओं को भी प्रभावित करती है. हम साइएंट पर नकारात्मक बने हुए हैं, भले ही सस्ते वैल्यूवेशन ने गिरावट की संभावना को सीमित कर दिया हो.'
इस ब्रोकरेज ने कम ग्रोथ और मार्जिन के कारण वित्त वर्ष 2025 और 2026 के ईपीएस अनुमानों में क्रमशः 10.8 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत की भारी कटौती की. इसने पहले के 1,700 रुपये से रिवाइज्ड टारगेट प्राइस 1,660 रुपये दिया था.
एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि साइएंट ने इन-लाइन रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, लेकिन गाइडेंस कट, कमजोर एग्जिट मार्जिन और सीईओ का इस्तीफा निगेटिव है. ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू में नरमी की वजह डील का राइट-शिफ्टिंग और कुछ बड़ी प्रोजेक्ट के पूरा होने के कारण सस्टेनेबिलिटी वर्टिकल में मंदी है. एचडीएफसी इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने कहा कि इस शेयर को लेकर 1,790 रुपये का टारगेट दे रहे हैं. जो वित्त वर्ष 27 ई डीईटी ईपीएस के 22 गुना बेस है.
आज 18.70 फीसदी टूटा शेयर
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 18.70 फीसदी टूटकर 1,427 रुपये पर आ गए. एक महीने के दौरान यह शेयर 24 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं एक साल के दौरान इसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in