IRCTC Dividend: इन्वेस्टर्स को तोहफा देने वाली है आईआरसीटीसी, अब मिलेगा 75 फीसदी डिविडेंड

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट (IRCTC Dividend Payment Date) अलग-अलग होती है. रिकॉर्ड डेट का मतलब उस तारीख से है, जिसके आधार पर डिविडेंड के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स की छंटनी की जाती है. वहीं डिविडेंड के पेमेंट डेट का निर्धारण एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद होता है. रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले की तारीख को एक्स-डिविडेंड डेट कहा जाता है.

Advertisement
फाइनल डिविडेंड देने वाली है IRCTC फाइनल डिविडेंड देने वाली है IRCTC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • कंपनी ने फरवरी में भी दिया था डिविडेंड
  • एजीएम में लगेगी फाइनल डिविडेंड पर मुहर

इंडियन रेलवे (Indian Railways) को कैटरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरहोल्डर्स को इस सप्ताह शानदार तोहफा मिलने वाला है. कंपनी इस सप्ताह अपने शेयरहोल्डर्स (IRCTC Shareholders) को 75 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (IRCTC Final Dividend) देने वाली है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) के लिए फाइनल डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट (IRCTC Dividend Record Date) 19 अगस्त तय किया है.

Advertisement

एजीएम के 30 दिनों के भीतर पेमेंट

रिकॉर्ड डेट के हिसाब से जो शेयरहोल्डर्स पात्र पाए जाएंगे, उन्हें फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 75 फीसदी फाइनल डिविडेंड का लाभ मिलेगा. आईआरसीटीसी ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि अगर सालाना आम बैठक (IRCTC AGM) में किसी डिविडेंड को मंजूरी मिली तो बैठक के 30 दिनों के भीतर उसका भुगतान कर दिया जाएगा. आईआरसीटीसी के किन शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड वाला तोहफा मिलेगा, यह रिकॉर्ड डेट के हिसाब से तय किया जाएगा.

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट में ये फर्क

आपको बता दें कि डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट (IRCTC Dividend Payment Date) अलग-अलग होता है. रिकॉर्ड डेट का मतलब उस तारीख से है, जिसके आधार पर डिविडेंड के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स की छंटनी की जाती है. वहीं डिविडेंड के पेमेंट डेट का निर्धारण एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद होता है. रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले की तारीख को एक्स-डिविडेंड डेट कहा जाता है. आम तौर पर डिविडेंड के लिए उन इन्वेस्टर्स को योग्य माना जाता है, जिन्होंने एक्स-डिविडेंड डेट (IRCTC Ex-Dividend Date) से एक-दो दिन पहले तक कंपनी के शेयर खरीदे होते हैं. एक्स-डिविडेंड डेट के बाद शेयर खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को उक्त अवधि के लिए डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है.

Advertisement

इसी महीने होने वाली है बैठक

आईआरसीटीसी की 23वीं सालाना आम बैठक 26 अगस्त को होने वाली है. इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी. यह डिविडेंड 160 करोड़ रुपये के पेड-अप शेयर कैपिटल का 75 फीसदी है. कंपनी इससे पहले फरवरी 2022 में 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) दे चुकी है, जिसका भुगतान भी किया जा चुका है. एजीएम की तारीख के हिसाब से देखें तो आईआरसीटीसी के शेयर होल्डर्स को 26 सितंबर तक फाइनल डिविडेंड का भुगतान भी मिल जाएगा.

जून तिमाही में कंपनी को इतना प्रॉफिट

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई (BSE) पर आईआरसीटीसी का शेयर (IRCTC Share Price) करीब 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 670 रुपये के पास कारोबार कर रहा था. अभी कंपनी का एमकैप (IRCTC MCap) 53,556 करोड़ रुपये है. कंपनी को जून 2022 तिमाही में 245.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (IRCTC Net Profit) हुआ था, जो ठीक एक साल पहले की तुलना में 198 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का राजस्व (IRCTC Revenue) 250.34 फीसदी बढ़कर 852.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement