Gold-Silver Price Today: सोने ने पकड़ी रफ्तार, 98 हजार के पार पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड, चांदी के रेट में भी इजाफा

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, विभिन्न शुद्धता वाले सोने के दामों में 570 से 974 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. चांदी का भाव भी 198 रुपये महंगा हुआ है.

Advertisement
Gold Silver rate today Gold Silver rate today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 08 सितंबर, 2025 को भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 107312 पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

Advertisement
  शुद्धता  शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     106338 107312 974 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      105912 106882 970 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      97406 98298 892 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      79754 80484 730 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      62208 62778 570 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      123170 123368 198
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 106882 रुपये है, जो शुक्रवार को 105912 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 98298 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 97406 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 80484 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 62778 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 123368 रुपये किलो है, जो शुक्रवार को 123170 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement