एक खबर और हड़कंप, फिर बैंक को कहना पड़ा- हमारे CEO ने नहीं दिया है इस्तीफा

ICICI बैंक ने एक फाइलिंग में कहा कि हम ICICI बैंक के एमडी के बारे में रिपोर्ट काल्‍पनिक है. इस कारण पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है. यह केवल बैंक और उससे जुड़े हितकारों को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई गई है.

Advertisement
आईसीआईसीआई बैंक शेयर आईसीआईसीआई बैंक शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

एक अफवाह से ICICI बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर (ICICI Bank Share) आचनक गिर गए और 1,137.90 रुपये पर पहुंच गए. वहीं कुछ दिन पहले स्ट्रांग रिजल्‍ट आने से ICICI बैंक के शेयरों में शानदार तेजी आई थी. 

दरअसल, 2 मई को बैंक ने एक अफवाह को लेकर बयान जारी किया कि उनके MD और CEO संदीप बख्‍शी अपने पद से इस्‍तीफा देने पर विचार नहीं कर रहे हैं. ICICI Bank ने सीईओ के इस्तीफा देने की इच्‍छा के खबरों का खंड़न करते हुए कहा कि द मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की रिपोर्ट आधारहीन है. बता दें इस रिपोर्ट में कहा गया था कि संदीप बख्‍शी पर्सनल इमरजेंसी के कारण एमडी और सीईओ पद से मुक्‍त होना चाहते थे. हालांकि RBI उनके जाने के खिलाफ था. 

Advertisement

ICICI बैंक ने एक फाइलिंग में कहा कि हम ICICI बैंक के एमडी के बारे में रिपोर्ट काल्‍पनिक है और इस कारण पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है. उन्‍होंने ऐसा प्रतीत होता है कि अफवाह बैंक और उसके हितकारों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक उद्देश्‍य और दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाई जा रही है. हालांकि अब बैंक ने पूरी तरह से स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यह रिपोर्ट गलत है. 

मजबूत कमाई से भागे थे शेयर 
पिछले हफ्ते मजबूत कमाई के कारण इसके शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई थी, जिस कारण आईसीआईसीआई बैंक पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पांचवीं भारतीय कंपनी और दूसरे प्राइवेट बैंक के रूप में उभरा था. ICICI बैंक के शेयरों ने पिछले छह महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

इतना हुआ था बैंक को मुनाफा 
आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो मार्जिन दबाव के बावजूद मजबूत प्रगति और कम क्रेडिट लागत के कारण वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है. आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 24 में 2.4 प्रतिशत का ROA हासिल किया, जो पूरे बोर्ड में मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है. 

इसी तरह, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नेट ब्‍याज से इनकम 8 फीसदी बढ़कर  19,093 करोड़ रुपये हो गया, जो 18,958 करोड़ रुपये के अनुमान को पार कर गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement