Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें आज, 01 दिसंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम में बढ़त देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 53120 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 63683 रुपये हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today Gold-Silver Rates Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में बढ़त देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के पार है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 63 हजार के पार पहुंच गए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 52907 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48658 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 39840 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31075 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 63683 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 343 रुपये और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 341 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 314 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 257 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1,783 रुपये महंगी हो गई है. 

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53120 53181
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 52907 52968
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 48658 48714
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39840 39886
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31075 31111
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 63683 63203

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement