Gold Price Today: चांदी की कीमतों में तेज उछाल, सोने भी हुआ महंगा, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold-Silver Prices Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60157 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60322 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.

Advertisement
2 June gold silver rates (File Photo) 2 June gold silver rates (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 2 जून, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60322 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 72376 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60157 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60322 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.

Advertisement

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज (शुक्रवार) सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60080 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55255 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45242 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35288 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72376 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60157 60322 165 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      59916 60080 164 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55104 55255 151 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45118 45242 124 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35192 35288 96 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      71372 72376 1004 रुपये महंगी 

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement
Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement