Gold-Silver की कीमतों में उछाल, जानें कितने रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम सोना

Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज, 20 फरवरी को उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की तुलना में आज (सोमवार) सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट.

Advertisement
Gold-Silver Rates Gold-Silver Rates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 65 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56587 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 65712 रुपये है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  56587 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.   

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 56360 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51834 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42440 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 33103 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65712 रुपये की हो गई है.

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

Advertisement
  शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     56175 56587 412 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      55950 56360 410 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      51456 51834 378 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      42131 42440 309 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      32862 33103 241 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      64500 65712 1,212 रुपये महंगी


मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Rates Today

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement