Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

Gold Rate Silver Price Today 9th August 2021: सोना चांदी में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच त्योहार के इस सीजन में सराफा बाजार में रौनक लौट आई है. इसी के साथ आज के दाम जारी हो गए हैं. यहां जानें आज का गोल्ड रेट.

Advertisement
Gold Rate Silver Price Today 6th August 2021 Gold Rate Silver Price Today 6th August 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

Gold Rate Silver Price Today 9th August 2021: सोना-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. सोने के दाम आज 1091 रुपये की गिरावट के साथ 46556 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.  इसी के साथ  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी रेट के अनुसार,. चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट हुई है. 2,702 रुपये की गिरावट के साथ ही सोमवार को एक किलोग्राम चांदी का भाव 64025 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. 

Advertisement
  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46556 46525
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46370 46339
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42645 42617
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  34917 34894
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27235 27217
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64025 64186

24 कैरेट सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4656.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. इसी के साथ 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4264 रुपये प्रति एक ग्राम हो गया है. 

आज के रेट

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Advertisement

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. 

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement