Gold Price Today: 1214 रु महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है. आइये जानते हैं, आज क्या है, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट.

Advertisement
लगातार बढ़ रहीं सोने की कीमतें लगातार बढ़ रहीं सोने की कीमतें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 03 सितंबर को भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 105638 रुपये पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     104424 105638 1214 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      104006 105215 1209 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      95652 96764 1112 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      78318 79229 911 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      61088 61798 710 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      122833 122970 137
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 105215 रुपये है, जो मंगलवार को 104006 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 96764 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 95652 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 79229 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 61798 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 122970 रुपये किलो है, जो मंगलवार को 122833 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement