Gold Price Today: सोने-चांदी महंगा, आज 97786 रु बिक रहा 24 कैरेट गोल्ड, जानें 18-22 कैरेट का रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89572 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो बुधवार को 89292 रुपये का था.

Advertisement
gold price today gold price today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

जुलाई के महीने में पहले दिन सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिली थी. इसके बाद फिर इन कीमतों में गिरावट देखी गई. लेकिन भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 3 जुलाई को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 97786 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97480 97786 306 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97090 97394 304 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89292 89572 280 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73110 73340 230 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57026 57205 179 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      106688 107748  1060
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97394 रुपये है, जो बुधवार को 97090 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89572 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो बुधवार को 89292 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73340 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57205 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का आज का रेट वहीं चांदी का भाव आज 107748 रुपये किलो है, जो सोमवार को 106688 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement