Gold-Silver हुआ महंगा, जानें 22-24 कैरेट सोने के रेट में कितने रुपये का आया उछाल

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 74808 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 75540 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.

Advertisement
सोना-चांदी रेट सोना-चांदी रेट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 19 नवंबर 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 75540 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90843 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 74808 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 75540 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.

आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75237 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 69195 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 56655 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44191 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     74808 75540 732 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      74508 75237 729 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      68524 69195 671 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56106 56655 549 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      43763 44191 428 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      89289 90843 1554
 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.



अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement