Gold-Silver Price Today: हफ्ते के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 22-24 कैरेट का ताजा रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 96737 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
Gold-Silver rate Gold-Silver rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 7 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 96 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 96737 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 96350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88611 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72553 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56591 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 107024 रुपये किलो है, जो शुक्रवार को 107580 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97021 96737 284 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96633 96350 283 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88871 88611 260 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72766 72553 213 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56757 56591 166 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107580 107024 556
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement