Gold-Silver Price Today: दो दिन बाद सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, यहां देखें लेटेस्ट रेट

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98768 रुपये है, जो कल (18 जून) 99018 रुपये था. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98373 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 98622 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisement
gold rate gold rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

सोने के दामों में पिछले दो दिन से बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन आज यानी 19 जून को गिरावट हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 250 रुपये की कमी आई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही कमी देखने को मिली है.

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98768 रुपये है, जो कल (18 जून) 99018 रुपये था. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98373 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 98622 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 90700 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74076 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57779 रुपये है.

वहीं चांदी का भाव आज 107343 रुपये किलो है, जो कल 109550 रुपये थी. यानी चांदी की कीमत में आज 2207 रुपये की गिरावट आई है. हालांकि आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

Advertisement

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     99018 98768 250 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98622 98373 249 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90700 90471 229 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74264 74076 188 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57926 57779 147 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      109550 107343  2207
 रुपये सस्ती

दरअसल, पिछले तीन दिनों से सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement