क्रिकेटर युवराज सिंह ने स्टार्टअप कंपनी Wellversed में खरीदी हिस्सेदारी, होंगे ब्रैंड एंबेसडर

वेलवर्स्ड के पास न सिर्फ एथलीट के लिए पोषक प्रोडक्ट हैं, बल्कि फिटनेस चाहने वाले लोगों के हिसाब से भी काफी उत्पाद हैं. युवराज ने कंपनी के 100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के हिसाब से हिस्सेदारी हासिल की है.

Advertisement
युवराज सिंह ने ली स्टार्टअप में हिस्सेदारी युवराज सिंह ने ली स्टार्टअप में हिस्सेदारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • क्रिकेटर युवराज सिंह ने किया निवेश
  • स्टार्टअप Wellversed में ली हिस्सेदारी
  • युवराज इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर भी होंगे

क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने पोषक उत्पादों से जुड़े स्टार्टअप वेलवर्स्ड (Wellversed) में निवेश किया है. इस निवेश के साथ वह कंपनी के सबसे बड़े निवेशक बन गए हैं. हालांकि, उन्होंने निवेश राशि का खुलासा नहीं किया है. 

युवराज सिंह अब वेलवर्स्ड के ब्रैंड एंबेसडर भी होंगे. इससे पहले युवराज सिंह ने हेल्दियंस, होलो सूट, जेट सेट गो जैसे स्टार्टअप में भी निवेश किया हुआ है. वेलवर्स्ड के पास न सिर्फ एथलीट के लिए पोषक प्रोडक्ट हैं, बल्कि फिटनेस चाहने वाले लोगों के हिसाब से भी काफी उत्पाद हैं.

Advertisement

100 करोड़ का वैल्यूएशन

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, युवराज ने कंपनी के 100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के हिसाब से हिस्सेदारी हासिल की है. वेलवर्स्ड के सह-संस्थापक अनन खुरमा ने कहा कि युवराज ने कंपनी के 100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के हिसाब से हिस्सेदारी हासिल की है. 

क्या कहा युवराज ने 

युवराज सिंह ने कहा, 'अपने फाउंडेशन और हमारे ब्रैंड वाईडब्ल्यूसी के जरिए हम लगातार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये काम कर रहे हैं. इसमें खाद्य पदार्थ या उपचार हर तरह की सुविधा शामिल है. वेलवर्स्ड काफी आकर्षक नाम है. उनके उत्पाद स्वास्थ्य से जुड़े हैं. हमारा अच्छा तालमेल है और साथ मिलकर हम बेहतर उत्पाद तैयार कर सकते हैं.'

देखें: आजतक LIVE TV 

वेलवर्स्ड 2018 में स्थापित एक स्टार्टअप है. युवराज सिंह से मिली इस रकम का इस्तेमाल कंपनी न्यूट्रिशन और फूड प्रोडक्ट्स की सप्लाई बढ़ाने में करेगी. इससे मिली पूंजी का इस्तेमाल कंपनी के सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए भी किया जाएगा. 

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी हेल्थ ट्रांसफॉरमेशन प्लान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करना चाहती है. गौरतलब है कि युवराज सिंह की हेल्थ टेक, स्पोर्ट्स, एडुटेक और एग्रीटेक सेक्टर में काम कर रही कंपनियों में निवेश करने में रुचि है. 

फिटनेस प्रोडक्ट बनाती है कंपनी 

वेलवर्स्ड के पास न सिर्फ एथलीट के लिए पोषक प्रोडक्ट हैं, बल्कि फिटनेस चाहने वाले लोगों के हिसाब से भी काफी उत्पाद हैं. इस निवेश के बाद युवराज सिंह कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे और नए प्रोडक्ट की प्लानिंग में भी शामिल होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement