Budget 2023: बजट में महिला सम्मान बचत स्कीम की घोषणा, जानें- सुकन्या समृद्धि योजना से कितनी अलग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान महिलाओं के लिए वन टाइम सेविंग स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत महिलाएं एकमुश्त पैसा जमा कर सात फीसदी से अधिक का ब्याज दर पा सकती हैं.

Advertisement
महिला सम्मान बचत पत्र का बजट में ऐलान महिला सम्मान बचत पत्र का बजट में ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में महिलाओं के लिए एक सेविंग स्कीम (Saving Scheme) का ऐलान किया. अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सरकार एक स्मॉल सेविंग स्कीम की शुरुआत करेगी. स्कीम का नाम 'महिला सेविंग सर्टिफिकेट' है और ये दो साल की निवेश अवधि के लिए हैं. इस स्कीम में निवेश की राशि पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Advertisement

दो लाख तक का कर सकते हैं निवेश

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए वन टाइम सेविंग स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में आंशिक निकासी के विकल्प मौजूद रहेंगे और वार्षिक ब्याज दर सात फीसदी होगा. ये सरकार की नई सेविंस स्कीम है.

80C के दायरे में आएगी

स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर टैक्सपेयर्स 80C के तहत टैक्स पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस कैटेगरी के तहत PPF, सीनियर सिटीजन स्मॉल सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी लोकप्रिय स्कीमें आती हैं. 

महिला सम्मान सेविंग स्कीम को महिला या लड़कियों के नाम पर लिया जा सकता है. यह योजना वन टाइम स्कीम है और 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि के लिए ही निवेश के लिए उपलब्ध होगी. इस योजना बाकी की स्मॉल सेविंग स्कीम के मुकाबले कोई खास छूट नहीं दी गई है. लेकिन आंशिक निकासी की अनुमति है.

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना

सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चला रही है. इस स्कीम में निवेश कर माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है. इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर  1.50 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 

पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर ही 80C के तहत टैक्‍स में छूट मिलता था. लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है और नियम के तहत एक बेटी के बाद अगर दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं, तो उनके खाते पर भी टैक्‍स में छूट मिलेगी.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के वक्त लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस या बैंक में देना जरूरी है. साथ ही लड़की और उसके माता-पिता का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर फिलहाल की 7.6% की दर से ब्याज मिल रहा है.  

क्या है दोनों स्कीमों में अंतर?

सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान विकास पत्र में सबसे बड़ा अंतर अवधि को लेकर है. सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम है और महिला सम्मान विकास पत्र वन टाइम निवेश की स्कीम है. इसके अलावा दोनों स्कीमों के ब्याज दर में भी अंतर है. सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के नाम पर निवेश के लिए उम्र तय है. लेकिन महिला सम्मान विकास पत्र में ऐसा कोई नियम नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement