गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी (BJP) को ऐतिहासिक जीत मिली है. इसके बाद एक बार फिर भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने गुजरात के मुख्यमंत्री की गद्दी संभाल ली है. राज्य के सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हुई है. इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. गुजरात के तमाम दिग्गज नेताओं के बीच बीजेपी आलाकमान ने भूपेंद्र पटेल पर दूसरी बार भरोसा जताया है. इस वजह से सभी उनके बारे में जानना चाहते हैं. बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आने वाले भूपेंद्र पटेल करोड़ों की संपत्ति (Bhupendrabhai Patel Net Worth) के मालिक हैं, लेकिन उनके नाम पर एक भी कार रजिस्टर्ड नहीं है.
कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
भूपेंद्र पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. हलफनामें के अनुसार भूपेंद्र पटेल कुल 8 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास किसी भी तरह की जमीन नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी हेतलबेन के नाम पर 16 लाख 30 हजार रुपये की जमीन है. भूपेंद्र पटेल के पास कैश के रूप में 2 लाख 15 हजार 450 रुपये मौजूद हैं.
25 लाख के गहने
दूसरी बार गुजरात के सीएम बने भूपेंद्र पटेल के पास करीब 25 लाख रुपये के गहने हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 47 लाख 50 हजार रुपये के ज्वैलरी है. साल 2017 के दौरान भूपेंद्र पटेल के पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसका जिक्र उन्होंने अपने हलफनामे में किया था. भूपेंद्र पटेल ने चुनावी हलफनामे में अपने इनकम का सोर्स सैलरी, रेंट और अन्य माध्यम को बताया है. वहीं, उनकी पत्नी की कमाई दुकानों के किराए और बिजनेस से होती है.
नहीं है एक भी कार
बीजेपी लो प्रोफाइल नेताओं गिने जाने वाले भूपेंद्र पटेल के परिवार के नाम सिर्फ एक एक्टिवा स्कूटर है. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके नाम पर एक भी गाड़ी नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी के नाम पर 2007 मॉडल की एक होंडा एक्टिवा स्कूटर है. भूपेंद्र पटेल ने चुनाव में सबसे ज्यादा 1.92 लाख वोटों के अंतर से घाटलोडिया सीट जीती है. उन्होंने सितंबर 2021 में पहली बार विजय रूपाणी की जगह ली थी.
हासिल की है जोरदार जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 182 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने वाले भपेंद्र पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की सीट घाटलोडिया से चुनाव लड़े थे और 1.17 लाख मतों से जीत हासिल की थी. इस बार भी उन्होंने जोरदार जीत हासिल की है और कांग्रेस के प्रत्याशी अमी याज्ञनिक को 1.92 लाख वोटों से हराया है.
aajtak.in