Apple ​के सप्लायर विस्ट्रॉन के प्लांंट में तोड़फोड़ से उसे 52 करोड़ का नुकसान 

यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया.

Advertisement
Apple के सप्लायर Wistron के कारखाने में हुई थी तोड़फोड़ Apple के सप्लायर Wistron के कारखाने में हुई थी तोड़फोड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • पिछले हफ्ते विस्ट्रॉन के प्लांट में हुई थी तोड़फोड़
  • कंपनी की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया
  • विस्ट्रॉन ऐपल के लिए मोबाइल फोन बनाती है

कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित iPhone मैन्युफैक्चरिंग कारखाने में हुई तोड़फोड़ से ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्प को करीब 52 करोड़ रुपये ($7.12 million) का नुकसान हुआ है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. विस्ट्रॉन ऐपल के लिए मोबाइल फोन बनाती है. 

कंपनी ने पहले एफआईआर में यह दावा किया था ​कि उसे 444 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. लेकिन अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि कंपनी को सिर्फ 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Advertisement

गौरतलब है कि यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. 

इस कंपनी की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने कांच के दरवाजे और कैबिन तोड़ डाले. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. कर्मचारियों ने फैक्ट्री में खड़े कुछ वाहनों को आग लगा दी और फैक्ट्री में पत्थरबाजी भी की. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कर्मचारियों ने लगाया यह आरोप

कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीने से वेतन नहीं मिला. कंपनी बार-बार वेतन देने का आश्वासन देती रही, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए गए. इससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने तोड़फोड़ कर डाली. कर्मचारी कामकाज के घंटे बेहतर करने की मांग भी कर रहे थे.

Advertisement

क्या बताया कंपनी ने 

मंगलवार को ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके प्रमुख उत्पादन कारखाने और वेयरहाउस को नुकसान नहीं पहुंचा है. कंपनी का कहना है कि प्लांट का कामकाज फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है. ताइवान के स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में विस्ट्रॉन के शेयर करीब 2.5 फीसदी टूट गये. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement