किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की रकम देने की सरकार द्वारा घोषणा करने पर किसानों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. किसानों का कहना है कि सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि 6 हजार रुपये की रकम एकमुश्त मिले, ताकि किसान इस रकम का इस्तेमाल खेती के लिए कर सके. वहीं एक किसान ने कहा कि सरकार का ये वादा पूरा होगा या नहीं इस पर उन्हें शक है. किसानों ने शिकायत की और कहा कि अब यूरिया के बैग का वजन कम कर दिया गया है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.