अंतरिम बजट के जरिये मोदी सरकार का दावा है कि उन्होंने महंगाई पर लगाम लगाई है और वो इसमें सफल रहे हैं. अंतरिम बजट (budget 2019) पेश करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा, 'सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है'. लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, 'पिछली सरकार की तुलना में महंगाई दर पर हमारी सरकार ने काबू ने पा लिया है. फिलहाल महंगाई दर गिरकर 4.6 फीसदी पर पहुंच गई है. महंगाई दर अब तक सबसे निचले स्तर पर है.'
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू