बजट 2024 में अनुमान है कि केंद्र खर्च और ग्रामीण चुनौतियों को बैलेंस करके चलेगा. साथ ही हर सेक्टर्स को ध्यान में रखते हुए अर्थव्यवस्था के हित में कदम उठायेगा. एक्सपर्ट्स का मनाना है कि किसानों से लेकर महिलाओं तक को ध्यान में रखकर बजट पेश हो सकता है. खासकर मिडिल क्लास को टैक्स में छूट देने को लेकर भी ऐलान हो सकता है.
ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर बाजार कैपिटल गेन टैक्स की दिशा में विकास पर उत्सुकता से नजर रख रहा है और उम्मीद है कि बाजार में कुछ निगेटिव प्रतिक्रिया मिल सकती है, जो निवेश को आकर्षित कर सकती है. जबकि ऐसा होने की संभावना कम है. नीचे वे शेयर दिए गए हैं, जिन्हें बजट 2024 की घोषणाओं से बेनिफिट हो सकता है.
पावर और एनर्जी सेक्टर के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद
एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि बजट में कैपिटल स्पेडिंग पर जोर दिया जाएगा और पावर एंड रिन्यूवेबल एनर्जी पर फोकस किया जाएगा. आगामी बजट में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित योजनाओं की संख्या में बढ़ोतरी और अधिक आवंटन की उम्मीद है. कुछ PSU बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के ऐलान की संभावना है.
इन बैंकिंग शेयरों पर होगा फोकस
आगामी बजट में ग्रामीण बाजार में आवास योजनाओं पर नए सिरे से जोर दिए जाने के संकेत मिलने के कारण किफायती आवास फाइनेंस फोकस में आ सकते हैं. यानी कि ग्रामीणों के हाउसिंग लोन के लिए योजनाएं मिल सकती हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, HDFC बैंक लिमिटेड और ICICI बैंक को संभावित लाभ मिल सकता है. ऐसे में इन शेयरों में भी उछाल आ सकता है.
REC और IREDA जैसी कंपनियों पर रहेगी नजर
इसके अलावा, निवेशकों का बजट के लिए PFC, REC और IREDA पर फोकस बना रह सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि वह केंद्रित रूरल हाउसिंग फाइनेंसर जैसे कि एप्टस, इंडिया शेल्टर फाइनेंस और आवास एसएफबी पर भी पॉजिटिव है.
रेलवे के शेयरों को होगा लाभ
खास फोकस सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर्स को लेकर होने की उम्मीद है. सरकार सड़क नेटवर्क के विस्तार पर फोकस कर रही है, इसलिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए सालाना आधार पर 10-15 प्रतिशत अधिक आवंटन की उम्मीद है. इसी तरह, रेलवे को भी 2024 में अधिक बजटीय आवंटन मिलना चाहिए.
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि जल जीवन मिशन, हाई-स्पीड रेल, स्मार्ट सिटीज और अंतर्देशीय जलमार्ग विकास जैसी बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए समर्पित आवंटन की उम्मीद है. इससे रेलवे सेक्टर के शेयरों को लाभ हो सकता है.
इन सीमेंट सेक्टर के शेयरों को होगा प्रॉफिट
अनुमान है कि सरकार बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से विकास के लिए अधिक पर्याप्त धनराशि की सुविधा प्रदान कर सकती है. ऐसे में सीमेंट की ज्यादा खपत होगी, जिससे सीमेंट से जुड़े शेयरों को लाभ होगा. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, डालमिया भारत, जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी और बिड़ला कॉर्प उन शेयरों में शामिल हैं जिन्हें बजट घोषणाओं से फायदा हो सकता है.
एनर्जी सेक्टर से इन शेयरों को लाभ
बजट में सरकार पीएम सूर्य घर योजना से लेकर ग्रीन एनर्जी के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ज्यादा संभावना है कि एनटीपीसी लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, टाटा पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड जैसे बिजली उत्पादक स्टॉक को लाभ होगा. बिजली निर्माताओं में, यह इनॉक्स विंड, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर नजर में होंगे. पावर डिस्ट्रब्यूशन स्टॉक में, एक्सिस सिक्योरिटीज पावर ग्रिड और ज्योति स्ट्रक्चर्स को संभावित लाभार्थी के रूप में हो सकते हैं.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
aajtak.in